Friday, Mar 14 2025 | Time 03:54 Hrs(IST)
झारखंड » गढ़वा


दुःख की घड़ी में सहारा बने पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, तीन शोक संतप्त परिवारों से मिले

दुःख की घड़ी में सहारा बने पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, तीन शोक संतप्त परिवारों से मिले

अरुण कुमार/न्यूज़11 भारत


गढ़वा/डेस्क: झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गुरुवार को मेराल थाना क्षेत्र के अकलबानी गांव और कांडी थाना क्षेत्र के अधौरा गांव, चंद्रपुरा गांव का दौरा किया. उन्होंने वहां हाल ही में हुई तीन दुखद घटनाओं में दिवंगत लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. दिवंगत पत्रकार आशुतोष रंजन सिंहा के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर अधौरा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत पत्रकार आशुतोष रंजन सिंहा के घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. पत्रकार आशुतोष रंजन सिंहा की हाल ही में आकस्मिक मृत्यु हो गई थी, जिससे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई. 


पूर्व मंत्री ने उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि उनकी लेखनी और व्यवहार हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे. उनके असामयिक निधन से समाज और पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. दुःख की इस घड़ी में पूर्व मंत्री ने आशुतोष रंजन के परिवार की सहायता के लिए 1 लाख रुपए का चेक और श्राद्ध कार्यक्रम के लिए नकद 25 हजार रुपए प्रदान किए. इसके अलावा, उन्होंने परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने परिवार को भरोसा दिलाया कि वे किसी भी जरूरत में उनके साथ खड़े रहेंगे और सरकार से भी हरसंभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे. सड़क हादसे में जान गंवाने वाले जितेंद्र मिश्रा के घर पहुंचे मंत्री.


पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मेराल थाना क्षेत्र के अकलबानी गांव निवासी जितेंद्र मिश्रा (50) के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की गौरतलब है कि 3 फरवरी को गढ़वा-शाहपुर मुख्य मार्ग पर झूरा गांव के पास एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी. घटना के दिन वह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो से उनकी टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनके आकस्मिक निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मंत्री ने उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया. 


मृतक राहुल तिवारी उर्फ मिट्ठू के घर पहुंचे पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने हाल में सहिजना के पूर्व वार्ड पार्षद सत्यवती देवी के पुत्र के निधन के बाद उनके गांव कांडी थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव पहुंचे. मृत परिवार को सांत्वना दिया. साथ ही ढांढस बांधा. शोकसभा में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद इस दौरान मंत्री के साथ ज़िला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, प्रवक्ता धीरज दुबे, अध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, चंदन जायसवाल, मनीष कमलापुरी, मुखिया शरीफ़ अंसारी, सुरेंद्र यादव, राजा सिंह, प्रियम सिंह, मयंक दुबे, अंकित पांडेय, अजय द्विवेदी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और दोनों परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

अधिक खबरें
पीड़ित के घर पहुचे पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, दुख की घड़ी मे साथ होने का भरोषा दिलाया
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 1:52 PM

गढ़वा में चार दिन पहले गढ़वा जिले के गोदरमाना बजार के एक पटाखे की दुकान मे आग लगने से पांच लोगो की हुई मौत के बाद गुरुवार को झारखण्ड के पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर पीड़ित परिवार जनो से मुलाक़ात करने के लिए उनके घर पहुचे. सबसे पहले उन्होंने बूढ़ा परास मे मृतक सुशीला केरकट्टा के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया.

गढ़वा: शराब पीने से मना करने पर पत्नी की हत्या, कुदाल से वार कर उतारा मौत के घाट
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 11:05 AM

गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के गोता टोला से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां एक पति ने शराब पीने से मना करने पर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने कुदाल से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं.

गढ़वा: मंईयां सम्मान योजना बनी जानलेवा! पैसे नहीं देने पर ससुरालवालों ने की बहू की हत्या
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 12:41 PM

गढ़वा जिले में मंईयां सम्मान योजना के पैसे को लेकर एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां ससुरालवालों ने पैसे नहीं देने पर अपनी बहू की हत्या कर दी. पहले तो उसे बेरहमी से पीटा गया और फिर गला दबाकर उसे मार डाला. मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपियों ने शव को फंदे से लटका दिया. पुलिस के तत्कालीन कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया. पुलिस की सास और दादी सास की तलाशी में छापेमारी जारी हैं.

गढ़वा:  पटाखे की दुकान में लगी आग, झुलसने से पांच लोगों की मौत
मार्च 10, 2025 | 10 Mar 2025 | 1:16 AM

गढ़वा में पटाखे की दुकान में आग लग गई. आग में झुलसने से और दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई हैं. घटना गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र का गोदरमाना बजार की हैं.

बाइक पर सवार होकर गढ़वा डीसी एसपी पहुंचे नक्सल मुक्त बुढ़ा पहाड़, किया विकास योजनायों का समीक्षा
मार्च 06, 2025 | 06 Mar 2025 | 10:32 AM

गढ़वा जिले के अति सुदूरवर्ती नक्सल मुक्त बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों के संचालन से अवगत होने एवं क्षेत्र के आम जनमानस की समस्याओं का समुचित समाधान के उद्देश्य से बाइक पर सवार होकर गढ़वा डीसी शेखर जमुआर एवं गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से बरगढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र टेहरी पंचायत के बूढ़ा पहाड़ का दौरा किया.