झारखंड » गढ़वाPosted at: फरवरी 13, 2025 पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण
अरुण कुमार/न्यूज़11 भारत
गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के सोनदाग पंचायत के सिकरदाहा चौमुहान के पास संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अनावरण किया. जहां पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर अपने कार्यकर्ताओं के साथ फूलमाला चढ़कर एवं फिता काटकर मूर्ति का अनावरण अनावरण किया एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक महान पुरुष थे. महान पुरुष का प्रतिमा हर चौक चौराहे पर लगनी चाहिए ताकि लोग इनके बारे में जान सके, उन्होंने कहा कि बाबा साहब संविधान को बनाकर पूरे भारतवर्ष को एक माला में पिरोने का काम किया है. ऐसे महापुरुष का तस्वीर एवं प्रतिमा हर चौक चौराहे एवं सार्वजनिक स्थल पर लगनी चाहिए आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का सोनदाग पंचायत के सिकरदाहा चौमुहान के पास मेरे द्वारा अनावरण कीया गया है. उनकी प्रतिमा से हमेशा लोगों को सीखने को मिलते रहेगी.