राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
तमाड़/डेस्क: तमाड़ विधानसभा के अड़की के डोरेया बाजार में आयोजित करम महोत्सव में पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर करम पूजा, फुटबॉल, मुर्गा अखाड़ा और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पूर्व मंत्री राजा पीटर ने मांदर की थाप में थिरके.
बिरसा बिकास समिति के संरक्षक आरती राजा पीटर ने कहा, "करम महोत्सव हमारी संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण हिस्सा है. ऐसे कार्यक्रमों से हमारी एकता और सांस्कृतिक विरासत को मजबूती मिलती है." इस आयोजन के माध्यम से स्थानीय समुदाय को एक मंच मिला, जहां वे अपनी संस्कृति और परंपराओं को साझा कर सके. कार्यक्रम की सफलता ने आयोजन समिति के प्रयासों को सराहा.