न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के मैच के परिणाम के बाद भाजपा के पूर्व विधायक भानुप्रताप शाही ने पाकिस्तान के हार पर राज्य के स्वास्थय मंत्री इरफान अंसारी पर तंज कसते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने अपने वीडियो में कहा,"क्या जी इरफ़ान जी कहा है सुबह से, पाकिस्तान हार गया जी कुछ बोलिएगा? कुछ नहीं बोल पा रहे है तो भरात माता की जय बोलिए." उन्होंने आगे मंत्री इरफ़ान अंसारी को तंज कसते हुए कहा, "कुंभ नहाने गए है? नहीं गए, ओह योगी जी खोज रहे थे आपको. अच्छा छोड़िए भारत माता की जय बोलिए, जय श्री राम राम बोलिए, कुछ बोलिए.
"
पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही का यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि मंत्री इरफान अंसारी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उर्दू भाषा के ऊपर दिए गए बयान पर जवाब देते हुआ कहा था कि उन्हें चुप रहना चाहिए नहीं तो वह उन्हें कांके के मानसिक आरोग्य संस्था में भर्ती करवा देंगे. इरफान अंसारी के इस बयान पर भाजपा नेताओं ने उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. ऐसे में हुसैनाबाद के पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने वीडियो बनाकर अपने अंदाज में वीडियो शेयर करते हुए मंत्री इरफान अंसारी पर कमेंट किया है.