न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राज्य के पूर्व मंत्री सत्यानन्द भोगता आज चतरा सदर प्रखंड के ग्राम पकरिया स्थित सरना टोंगरी पर अयोजित सरहूल पूजा में शामिल हुए. सत्यानन्द भोगता के कार्यक्रम में आगमन पर सरहूल पूजा समिति के लोगों ने सरई फूल और अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया. साथ ही सत्यानन्द भोगता ने भी सभी उपस्थित लोगों को प्रकृति पर्व सरहूल की बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरहूल पर्व प्रकृति के संरक्षण का पर्व है.
उन्होंने कहा कि यह पर्व समृद्ध झारखंड के सांस्कृतिक विरासत का अनुपम उदाहरण है. प्रकृति और संस्कृति का अनूठा संयोग सरहूल पर्व है. उक्त कार्यक्रम के दौरान चतरा उपायुक्त रमेश घोलप, जिलापरिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, राजद जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रश्मि प्रकाश, राजद जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा शारदा देवी, मुखिया अनिता देवी, समाजसेवी महेश बांडो, अनिल मिंज समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.