न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के बिरसा जैविक उद्यान से एक बेहद की दुखद खबर सामने आई है. इधर, 4 नवजात बाघिन शावकों की मृत्यु हो गई है. उनका जन्म 10 मई को हुआ था. अब ऐसे में बाघ शावकों की मौत से कई सारे प्रश्न उठ रहे है.
चार बाघिन शावकों की मौत
आपको बता दें कि रांची के ओरमांझी स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान (Birsa Biological Park ) में 4 बाघिन शावकों की मौत हो गई है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 10 मई की रात को गौरी नामक बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया था. ऐसा कहा जा रहा है कि चारों शावक बाघिन के काफी करीब आ गए थे और नीचे दबने की वजह से उन सभी मौत हो गई.
दावा यह भी किया जा रहा है कि शावकों के जन्म के बाद पूरी निगरानी CCTV से की जा रही थी. जिसके बाद भी नवजात शावकों (newborn Cubs) की जान बचाई नहीं जा सकी. इसके उपरांत चारों शावकों का पोस्टमॉर्टम किया गया और उन्हें श्मशान में जला दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार बाघिन की यह पहली डिलीवरी हुई थी. बता दें, बाघिन के करवट बदलने के कारण चारों शावक नीचे दब गये और उन सभी जान चली गई.
सूत्रों के अनुसार संदेह होने पर पिंजरे के अंदर जाकर बाघिन को शावकों से अलग किया गया, तब तक तीन शावकों की मौत हो चुकी थी. वहीं, एक की हालत काफी गंभीर थी लेकिन उसे भी बचाया नहीं जा सका.