न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप पुराने Android या iPhone मॉडल का इस्तेमाल कर रहे है तो आपके लिए एक बड़ी खबर हैं. WhatsApp ने अब कई पुराने स्मार्टफोन के लिए अपनी सेवाएं बंद करने का ऐलान किया हैं. इसका मतलब है कि कुछ खास स्मार्टफोन यूजर्स को अब नए वर्शन के फीचरर्स का फायदा नहीं मिलेगा और वे WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अगर आपने अभी तक अपने फोन को अपग्रेड नहीं किया है तो आपके पास अब बस 5 दिन का वक्त बचा हैं.
क्यों किया गया फैसला?
WhatsApp ने पुराने स्मार्टफोन पर अपनी सेवाएं बंद करने का फैसला इसलिए किया है क्योंकि इन फोन में लगा हार्डवेयर अन ऐप के नए फीचरर्स को सपोर्ट करने में सक्षम नहीं हैं. साल 2024 की शुरुआत में WhatsApp ने Meta AI के लिए सपोर्ट जोड़ा था और इसके साथ-साथ ऐप को और बेहतर बनाने के लिए अपग्रेड किया गया. अब इन सुधारों के कारण पुराने डिवाइस पर WhatsApp काम नहीं करेगा.
कौन से फोन पर नहीं चलेगा WhatsApp?
Samsung Galaxy S3, Galaxy Note 2, Galaxy S4 Mini, Motorola Moto G (1st Generation), Moto Razr HD, Moto E 2014, HTC One X, Desire 500, Desire 601, LG Optimus G, LG Nexus 4, LG G2 Mini, LG L90, Sony Xperia Z, Xperia T, Xperia T, Xperia V जैसे नाम शामिल हैं.
iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर
iPhone यूजर्स को भी एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं. दरअसल, WhatsApp ने ऐलान किया है कि वह iOS 15.1 या उससे पुराने वर्शन वाले iPhones को सपोर्ट नहीं करेगा. इसका मतलब है कि iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone 6 Plus यूजर्स भी 2025 के बाद WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. ऐसे में इन्हें 5 मई, 2025 तक डिवाइस बदलने का मौका दिया जाएगा.