न्यूज़11भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत कोनपाला पंचायत के कोचेबहार में वार्षिक महोत्सव हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. जिसमे मुख्य अतिथि फा० इग्नासुयुस मिंज फा० फेलिक्स कुजूर उपस्थित हुए. विशिष्ठ अतिथि प्रखण्ड प्रमुख सह कांग्रेस जिला सचिव बिपीन पंकज मिंज, जिप सदस्य अजय एक्का विधायक प्रतिनिधि पीटर लकड़ा, मोहम्मद कारू उपस्थित हुए. कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के द्वारा सहयोग राशि एव जर्सी दिया गया.
आज फाइनल मैच गलेसेरा बनाम टोंगरी टोली के बीच खेला गया जिसमें गलेसरा की टीम 1-0 से विजय हासिल किया. मौके पर मौजूद प्रखण्ड प्रमुख सह कांग्रेस जिला सचिव बिपिन पंकज मिंज ने अपने संबोधन में कहा कि कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी और झारखंड सरकार उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मान देने के साथ साथ नौकरी भी दी जा रही है. आप सभी बेहतर खेल का प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से आज सैंकड़ो खिलाड़ी विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी कर रहे हैं. आप सभी भी अपनी खेल प्रतिभा में निखार लाए. उन्होंने कहा कि जीवन मे खेल जरूरी है. खेल से शारिरिक और मानसिक विकास होता है. खेल प्रतियोगिता से टीमवर्क और लीडरशिप की भावना बढ़ती है. नीरस जीवन में ऊर्जा का संचार होता है. तनाव का स्तर कम होता है. उन्होंने कहा खेल को और बढ़ाया जाएगा और इसके लिए सरकार से हर संभव सहयोग दिलवाई जायेगी.
विधायक प्रतिनिधि पिटर लकड़ा ने भी अपने संबोधन में कहा कि हमें हॉकी को बढ़ावा देने की आवश्यकता है और इस खेल के महत्व को समझते हुए हमें इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लेने की जरुरत है. हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और इसे वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय करने में हम सभी को योगदान करना चाहिए. आपको खेल के क्षेत्र में कई अवसर मिलेंगे. आप सभी अवसरों का लाभ उठाएं. विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के द्वारा सभी खेल मैदान का सुंदरीकरण कार्य भी कराया जा रहा है. मौके पर कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष सूकवान जोजो, सुनील जोजो, रेने टेटे, अतुल बारला, बेनेदिक लकड़ा, गुलशन लकड़ा, सुबोध लकड़ा, अमृत बारला, प्रवीण लकड़ा, प्रदीप खेश, रंजीत एक्का, आदि उपस्थित थे.