न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सर्दियों के आते ही, जैसे ही ठंड बढ़ती है, लोग अपने घरों में गर्म पानी के लिए गीजर का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. लेकिन कभी-कभी यही गीजर आपके लिए खतरा बन सकते हैं. बरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को गीजर के खतरे के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया. यहां एक नवविवाहित महिला की मौत हो गई, जब बाथरूम में लगा गीजर अचानक फट गया. यह घटना बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में हुई, और उस महिला की शादी को महज पांच दिन ही हुए थे. वह गीजर की वजह से घायल हो गई और अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.
ऐसी घटनाओं से बचने के लिए, गीजर का इस्तेमाल करते वक्त कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां बरतनी चाहिए. यहां कुछ खास टिप्स दिए गए हैं, जिनसे आप गीजर को सेफ रख सकते हैं और खुद को भी सुरक्षित रख सकते हैं.
इंस्टॉलेशन में सावधानी बरतें: गीजर को हमेशा एक प्रोफेशनल से इंस्टॉल कराएं. सही जगह पर और उचित ऊंचाई पर गीजर को लगाना बेहद जरूरी है.
निर्माता के निर्देशों का पालन करें: गीजर को मैन्युफैक्चरर द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ही इस्तेमाल करें. ओवर लोडिंग और ग़लत तरीके से इस्तेमाल से बचें.
मेंटेनेंस करें: गीजर का नियमित मेंटेनेंस बेहद जरूरी है. समय-समय पर उसकी सफाई और चेकिंग करते रहें. अगर उसमें लीकेज या कोई अन्य समस्या हो, तो उसे नजरअंदाज न करें.
सावधानी बरतें: जर के आस-पास पानी का लीक होना या कोई भी खराबी देखे, तो तुरंत उसे ठीक कराएं. गीजर की सेफ्टी के लिए इसमें कोई समझौता न करें.
इन सरल लेकिन महत्वपूर्ण उपायों को अपनाकर, आप न केवल अपने गीजर की उम्र बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं. सर्दियों के मौसम में गर्म पानी की सुविधा के साथ-साथ, गीजर के सही इस्तेमाल से आप सुरक्षित रह सकते हैं.