पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत
गुमला/डेस्क: घाघरा थाना चौक स्थित श्री दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न पूजा पंडालों में नवरात्रि पर नौ दिनों के पाठ में बैठे श्रद्धालुओं के द्वारा नवरात्रि के नवमी तिथि शुक्रवार को कुंवारी कन्याओं का पूजन करने के बाद उनको भोजन कराएं तथा दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लेकर पूजा को पूर्ण संपन्न किया गया. अक्टूबर से जारी नवरात्र पूजा शुक्रवार को पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हो गई. कन्या पूजन के विशेष महत्व के बारे में आचार्य ने बताया.
9 दिन प्रयत्न शांतिपूर्ण ढंग से जो हम लोग का नवरात्र संपन्न हुआ जिसमें महारानी दुर्गा का सबसे बड़ा आशीर्वाद है. आज कन्याओं का पूजन का, कन्याओं का भोजन का विशेष महत्व इसलिए है कि सप्तशती में इसका वर्णन है. आज कुंवारी कन्याओं के ऊपर ही मां का वास होता है. इनकी पूजा कर लेने से ही पूजा संपन्न होता है. इनकी पूजा के बगैर पूजा को पूर्ण संपन्नता नहीं मिलती है. इसलिए कुंवारी कन्याओं पूजन करने के बाद इनको दक्षिणा, दक्षिणा के बाद भोजन, उपहार देकर इन कन्याओं का मां दुर्गा के रूप में पूजा कर इसे हम आशीर्वाद लेते हैं.