न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चंपाई सोरेन की जगह पर घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने आज राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. उन्हें राज्यपाल संतोष गंगवार ने शपथ दिलाई. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, हफीजुल हसन, इरफान अंसारी, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव एल खियांग्ते, कैबिनेट सचिव वंदना दादेल, राज्यपाल के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बता दें कि रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं. पार्टी ने उन्हें जमशेदपुर के जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी पहले से सौंप रखा है. चंपई सोरेन के जिम्मे उच्च एवं तकनीकी शिक्षा और जल संसाधन विभाग थे. संभावना जताई जा रही है कि रामदास सोरेन को ये दोनों विभाग दिए जाएंगे.
राजभवन में आज जेएमएम के विधायक रामदास सोरेन 12वीं मंत्री के रूप में शपथ लिया है. बता दें कि चंपाई सोरेन के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद झारखंड सरकार में मंत्री का यह पद खाली हुआ था. घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन ने अब चंपाई सोरेन की जगह ली है.
28 अगस्त को चंपाई सोरेन ने जेएमएम में अपने सियासी सफर को समाप्त कर दिया. और उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उन्होंने विधायक और मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया. चंपाई सोरेन आज, 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल होंगे. चंपाई सोरेने के साथ उनके बेटे बाबूलाल सोरेन भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.