न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आज गुड फ्राइडे है. गुड फ्राइडे पर ईसाई समाज के लोग चर्च में प्रार्थना सभा के साथ प्रभु यीशु को याद कर रहे हैं. इस अवसर पर शहर के विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की जा रही हैं. सुबह से ही गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभाएं चल रही हैं. लोग उपवास और मौन रखकर प्रभु यीशु को याद कर रहे हैं.
गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को गिरजाघरों में सुबह 6.30 बजे से ही मसीही समुदाय के लोगों कगा तांता लगने लगा हैं. वहीं, चर्च में दोपहर की प्रार्थना सभा 12 बजे शुरू होकर शाम 3 बजे तक चलेगी. और रविवार को बाद ईस्टर मनाया जाएगा, जिसे प्रभु यीशु के पुनरुत्थान के रूप में जाना जाता है और यह ईसाई धर्म का सबसे उल्लासपूर्ण दिन होता है.
बता दें कि गुड फ्राइडे को को होली डे, ब्लैक फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है. जिस दिन प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाया गया था, उस दिन शुक्रवार था. इसलिए इस शुक्रवार यानि फ्राइडे को ‘गुड फ्राइडे’ कहते हैं. यह दिन प्रभु यीशु मसीह के प्रेम और बलिदान की याद दिलाता है. इस दिन गिरजाघरों में यीशु के क्रूस पर चढ़ने की वाचन पढ़ी जाती है, भजन गाए जाते हैं और उनके बताए उपदेश दिए जाते हैं.