न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची के होटवार में H5N1 AVIAN INFLUENZA बर्ड फ्लू का दायरा घटता दिख रहा है. दरअसल, क्वारंटाइन में रखे गए 2 डॉक्टर और स्टाफ सहित सभी 6 लोगों का H5N1 AVIAN INFLUENZA का रिपोर्ट नेगेटिव आया है. बता दें, राजधानी रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शनिवार (27 अप्रैल) को बर्ड फ्लू संक्रमण रिजनल पोल्ट्री फार्म के 2 डॉक्टर सहित 6 स्टाफ को क्वारंटाइन में रखा था. जिनकी जांच के लिए दिल्ली और रांची से टीम पहुंची थी. टीम ने उनका सैंपल लिया था लेकिन अब जांच का रिपोर्ट सामने आ गया है.
जानकारी के लिए आपको बता दें, राजधानी के होटवार स्थित JSIA सरकारी भवन को बर्ड फ्लू वार्ड बनाया गया है. जबकि रीजनल पोल्ट्री फार्म होटवार में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. एपी सेंटर के 200 मीटर के दायरे को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. साथ ही यहां पर मुर्गी-बत्तख और अंडे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाई गई है. मुर्गी, बत्तख और अंडे को नष्ट करने वाली जगह को लाल फीते से घेरा गया है.