Friday, Sep 20 2024 | Time 07:59 Hrs(IST)
 logo img
  • सिमडेगा में जेएसएससी पेपर लीक की आशंका से होटलों में की गई छापामारी
  • सिमडेगा में जेएसएससी पेपर लीक की आशंका से होटलों में की गई छापामारी
  • Pitra Paksha 2024: जानें पितृ पक्ष के तृतीया श्राद्ध का महत्व, विधि और सुबह मुहूर्त
  • फिल्मी स्टाइल में पकड़ाए आरोपी, पुलिस के पीछा करने से बदमाशों ने फ्लाईओवर से लगाई छलांग
  • Jharkhand Monsoon Update: झारखंड में हलकी से मध्यम बारिश की संभावना, मानसून की गतिविधियां रहेंगी जारी
झारखंड


झारखंड के युवाओं के लिए Good News मिलेगा रोजगार का मौका, जानें पूरी डिटेल्स

झारखंड के युवाओं के लिए Good News मिलेगा रोजगार का मौका, जानें पूरी डिटेल्स
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड के युवाओं के नौकरी करने का सुनहरा मौका. बता दें, राज्य सरकार 21, 000 युवक-युवतियों को निजी क्षेत्र में नौकरी देने की तैयारी कर रही है. श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग इस संबंध में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से बातचीत कर रहा है, जो आखरी फेज में में है. इस सिलसिले में सरकार की योजना के मुताबिक, कौशल और रोजगार मेले की तर्ज पर शीघ्र ही रांची में मेगा स्किल निर्वाचिका सभा का आयोजन किया जाना है. जिसमें होंडा, कमिंस इंडिया, मारुति सुजुकी, कोका-कोला जैसी कंपनियां हिस्सा लेंगी. कोका-कोला के वाइस प्रेसिडेंट (इंडिया) के साथ विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है. निर्वाचिका के लिए इन कंपनियों के साथ विभाग स्तर पर समझौता भी किया जाएगा. विभाग के मुताबिक अभी तक अलग-अलग रोजगार मेलों के माध्यम से 45, 000 उम्मीदवारों को जॉब दी जा चुकी है. 

 

कॉन्क्लेव के लिए टीमें गठित

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्किल कॉन्क्लेव के लिए विभिन्न लेवल पर टीमें गठित की गई हैं, जो जिलों से समन्वय स्थापित कर रही है. बता दें, कौशल विकास मिशन के निदेशक सह मुख्य कार्यपालक संजीव बेसरा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. विभाग के संयुक्त सचिव और उप सचिव स्तर पर भी वर्टिकल टीमें काम कर रही है. विभागीय सचिव स्तर की टीम के साथ दो बैठकें हो चुकी है. 

 

रोजगार मेले लगते रहेंगे

श्रम एवं नियोजन विभाग के अनुसार राज्य के विभिन्न जिलों में पहले की तरह रोजगार मेले लगते रहेंगे. इसके लिए विभाग स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो गई है. विभागीय अधिकारियों के अनुसार अब तक रोजगार मेले के माध्यम से 45,109 बेरोजगार युवकों को नौकरी दी जा चुकी है. इनमें से झारखंड कौशल विकास मिशन (Jharkhand Skill Development Mission) सोसाइटी द्वारा 26,343, नियोजनालय की तरफ से 14,989 और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा 3777 नौकरियां राज्य के युवाओं को प्रदान की गई है. 

 


 
अधिक खबरें
सिमडेगा में जेएसएससी पेपर लीक की आशंका से होटलों में की गई छापामारी
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 7:42 AM

सिमडेगा में 21 और 22 सितंबर को जेएससीसी की परीक्षा होनी हैं. परीक्षा के पूर्व पेपर लीक की आशंका से सिमडेगा पुलिस ने देर रात जिला मुख्यालय के सभी होटलों में छापामारी की.

Jharkhand Monsoon Update: झारखंड में हलकी से मध्यम बारिश की संभावना, मानसून की गतिविधियां रहेंगी जारी
सितम्बर 20, 2024 | 20 Sep 2024 | 6:35 AM

आज झारखंड में मौसम मिलाजुला रहने वाला हैं. झारखंड की राजधानी रांची और आसपास के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही हैं.

कोडरमा में परिवर्तन यात्रा को लेकर भाजपा का जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:47 PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के परिवर्तन यात्रा के तहत प्रवासी प्रभारी और बिहार राज्य के सांसद जनार्दन सिंह शिग्रीवाल ने जिले के विभिन्न स्थानों पर बैठकें आयोजित कीं। इस दौरान विधायक डॉ. नीरा यादव और जिलाध्यक्ष अनूप जोशी भी उपस्थित रहे।

चांडिल में 4.10 करोड़ की लागत से होने वाले सड़क निर्माण का भूमिपूजन
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:33 PM

विधायक सविता महतो ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत धुनाबुरु आईटीआई से जरकेबेड़ा भाया नयाडीह मुनका नाली तक 4.18 किलोमीटर सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत शिलापट्ट का अनावरण किया। सड़क निर्माण की लागत 4 करोड़ 10 लाख रुपये है।

हजारीबाग के रेवाली गांव में बिजली संकट से ग्रामीणों का आक्रोश
सितम्बर 19, 2024 | 19 Sep 2024 | 9:22 AM

पिछले 30 दिनों से बिजली संकट का सामना कर रहे रेवाली गांव के ग्रामीणों ने आज हजारीबाग बिजली विभाग के जीएम दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात की और अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले उन्हें हजारीबाग के लोहसिंहना फीडर से बिजली मिलती थी, लेकिन हाल में कटकमदाग प्रखंड के पसई गांव के नए पावर ग्रिड से सप्लाई शुरू होने के बाद से स्थिति खराब हो गई है।