Thursday, Jan 16 2025 | Time 00:02 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड के वकीलों के साथ सरकार कर रही धोखाधड़ी: भाजपा

झारखंड के वकीलों के साथ सरकार कर रही धोखाधड़ी: भाजपा

न्यूज़11 भारत 


रांची/डेस्क: भाजपा विधि प्रकोष्ठ की एक आपात बैठक शनिवार को सिविल कोर्ट बार ऐसोशिएसन में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने किया. बैठक मे झारखंड राज्य सरकार द्वारा जी वकीलों को ठगने के लिए लॉलीपॉप दिखाया गया है उस पर विस्तार से चर्चा किये. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की वकीलों के लिए कुल राशि राज्य सरकार द्वारा 9 करोड़ का स्वीकृति दे दी गयी, जिसमें 6000 रुपया प्रति अधिवक्ता बतौर अनुदान झारखंड अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति को सरकार देगी. अब सवाल यह उठता है कि झारखंड के कुल वकील 33000 से अधिक हैं और उक्त 9 करोड़ को 6000 प्रति अधिवक्ता के हिसाब से 15000 वकीलों में ही समाप्त हो जायेगा. इसका अर्थ यह हुआ कि आधा वकील राज्य सरकार का लाभ ले पाएंगे और आधा वकील इंतजार करेंगे. 

 


 

इस घोषणा के अलावा राज्य सरकार ने 65 वर्ष के बाद अपना लाइसेंस सरेंडर करने वालों को 14000  प्रति माह पेंशन देने का घोषणा किया है. 14000 प्रति माह लेने के लिए कितने वकील, 65 वर्ष के बाद अपना लाइसेंस सरेंडर करेंगे यह अपने आप में ही हास्यपद है. सरकार द्वारा यह घोषणा राज्य के वकीलों का वोट लेने के लिए उठाया गया एक कदम है. राज्य के वकील समझ चुके हैं कि सरकार वकीलों को दो फाड़ में बांटकर फुट डालो और शासन करो की नियत से उक्त घोषणा की है. राज्य भर के वकील सरकार के इस घोषणा से न सिर्फ दुखी हैं बल्कि चारो तरफ इसकी भत्सरना हो रही है. राज्य सरकार जो वकीलों का मुख्य मांग है एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट उस पर चुप्पी साधकर अपना नियत स्पष्ट कर चुकी है. कैबिनेट बैठक के बाद अधिवक्ता का एक प्रतिनिधिमंडल प्रोजेक्ट भवन नहीं पहुँचा बल्कि सरकार के वकील पहुँच कर एक दूसरे का पीठ थपथपा रहे थे. आने वाला विधान सभा चुनाव मे राज्य सरकार मे जो पार्टी शामिल है. उनको  जबाब देने के लिए राज्य भर के 33000 से ज्यादा वकील पूरी तरीके से तैयार हैं. 

 


 

 
अधिक खबरें
नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा  महोत्सव 2025 से लौटे प्रतिभागियों को मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया सम्मानित
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 7:55 PM

पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने नई दिल्ली में 10 जनवरी से 12 जनवरी 2025 में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर लौटे प्रतिभागियों को बुधवार को सम्मानित किया. उन्होंने युवाओं को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है वे हर क्षेत्र में परचम लहराने की क्षमता रखते हैं बस जरूरत है उन्हें बेहतर मार्गदर्शन की और सरकार उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगी, ताकि वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें."

RIMS में 16 जनवरी को इलाज करवाने वाले मरीजों की बढ़ सकती है मुश्किलें, रजिस्ट्रेशन व कैश काउंटर की सेवाएं रहेंगी बाधित
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 6:06 PM

राजधानी रांची के रिम्स अस्पताल के OPD में गुरुवार 16 जनवरी को इलाज के लिए आने वाले मरीजों की मुश्किलें बढ़ सकती है. NIC द्वारा रिम्स के E-हॉस्पिटल पोर्टल को Nextgen हॉस्पिटल में ट्रांसफर किया जाना है. ऐसे में गुरुवार यानी 16 जनवरी को रजिस्ट्रेशन व कैश काउंटर की सेवाएं बाधित रहेंगी. ऐसे में RIMS प्रबंधन वैकल्पिक व्यवस्था रिम्स की वेबसाइट से रसीद कटेगी.

बजट को लेकर 16 जनवरी से विभागवार चर्चा होगी शुरू, पोर्टल के जरिए लोगों के मांगे जा रहे है सुझाव
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 5:09 PM

झारखंड बजट को लेकर कल 16 जनवरी से विभागवार चर्चा शुरू होगी. यह चर्चा दो दिनों तक चलेगी. इस चर्चा में विभाग के अधिकारियों मंत्रियों के अलावे उस क्षेत्र के विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया गया है.

रांची के हिंदपीढ़ी से लापता दो सगी बहनों के परिजनों से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने की मुलाकात
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 4:25 PM

रांची के हिंदपीढ़ी लापता होने वाली दो सगी बहनों के परिजनों से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को इस जानकारी दी कि पुलिस ने दोनों बहनों को कर्नाटक से बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि दोनों बहन सकुशल है और वह जल्द से जल्द घर लौट रही है.

रांची के अंबेडकर चौक से झारखंड बीजेपी का संविधान गौरव अभियान का हुआ शुभारंभ
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 4:15 PM

राजधानी रांची के अंबेडकर चौक से झारखंड बीजेपी का संविधान गौरव अभियान का शुभारंभ हुआ है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान गौरव अभियान का शुभारंभ किया.