प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: अग्रसेन जयंती महोत्सव के समापन समारोह का आयोजन बेहद हर्षोल्लास और भव्यता के साथ किया गया. यह महोत्सव समाज के सभी लोगों को एक मंच पर लाकर अग्रवाल समाज के महान संस्थापक महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं और योगदान को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. इस अवसर पर समाज के सभी ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया. समारोह का मुख्य आकर्षण रामायण एक महागाथा का अद्भुत मंचन रहा, जिसमें 42 बच्चों और महिलाओं ने संयुक्त रूप से भाग लिया. इस नाट्य प्रस्तुति में भगवान श्रीराम के जीवन और उनकी संघर्ष गाथा का सजीव चित्रण किया गया. रामायण की इस महागाथा ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।संस्कृत श्लोकों और हिंदी संवादों के माध्यम से नाट्य का प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण. प्रतिभागियों द्वारा रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक नृत्य और संगीत। राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान और रावण जैसे प्रमुख पात्रों के जीवन को दर्शाने वाली सजीव झांकियां. सीता-हरण, लंका दहन, और रावण वध जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों को अत्यंत संजीदगी से दर्शाया गया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. अग्रसेन जयंती महोत्सव का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं का प्रचार-प्रसार करना है. अग्रसेन जी की नीतियों, विशेषकर अहिंसा और समानता पर आधारित समाज की स्थापना, आज के समय में भी अत्यंत प्रासंगिक है. इस आयोजन के माध्यम से नई पीढ़ी को इन मूल्यों से अवगत कराना इसका मुख्य उद्देश्य रहा. इसके पश्चात कार्यक्रम की संचालिका पूजा अग्रवाल और शिल्पा खेतान ने समाज के अध्यक्ष पारस राम अग्रवाल, मंत्री विनोद झुनझुनवाला, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल (चीकू), अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष सोनल अग्रवाल, जयंती संयोजक विनीत चौधरी को मंचासीन किया. उसके बाद सभी ने एक एक कर के समाज के सभी लोगों के बीच अपनी बात रखी और साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों,अभिभावकों, समाज की कार्यकारिणी,पदाधिकारियों, मीडिया वर्ग सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया. अंत में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया. विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों और कार्यक्रम के संयोजक के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया.
ये भी पढे: गोमिया: पिट्स स्कूल में सृजनात्मकता और प्रतिभा का उत्सव का किया गया आयोजन