झारखंडPosted at: अगस्त 28, 2024 रांची में गुजरात के व्यवसायी का हुआ हनी ट्रैप, मामले में महिला सहित 04 गिरफ्तार
न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: रांची में गुजरात के व्यवसायी के साथ हनी ट्रैप की घटना सामने आई है. इस मामले में महिला सहित 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हनी ट्रैप के जरिए व्यवसायी मेहुल शाह का किडनैपिंग हुआ था. किडनैप करने के बाद व्यवसाई के परिजनों से 50 लाख का रैनसम लिया गया था. मामले में शिकायत मिलने के बाद रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं रैनसम के 50 लाख रुपए भी बरामद किया गया. बता दें कि व्यवसायी मेहुल शाह गुजरात के रहनेवाले हैं. मेहुल शाह की कंपनी मुंबई के घाटकोपर में स्थित है.
क्या है पूरा मामला
गिरफ्तार युवती श्वेता पति मेहुल की कंपनी में काम करती थी. 03 महीने पहले श्वेता ने कंपनी छोड़ी थी. कंपनी छोड़ने के बाद श्वेता ने मेहुल को मिलने के लिए रांची बुलाया था. इस हनी ट्रैप में फंसते हुए मेहुल रांची पहुंचे जहां उन्हें किड्नैप कर लिया गया. इस मामले में एयरपोर्ट थाने को शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को धर दबोचा.