न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इस साल 19 अगस्त, दिन सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. जैसा कि हम सभी जानते है कि ये पर्व भाई और बहन के लिए बेहद ही खास होता है. इसके साथ ही ज्यादातर लोगों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी होगी. अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए हर एक बहन एक से एक राखी सेलेक्ट करती है. वहीं तिलक लगाकर अपने भाई का मिठाई से मुंह मीठा करवाती है. इसके साथ ही भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वादा करता है और उपहार भी देता है.
आप अगर रक्षाबंधन पर अपनी बहन को गिफ्ट क्या किया जाए, इसको लेकर आप कंफ्यूज है तो इस आलेख में बताए गए गिफ्ट से आइडिया ले सकते है.
Jewellery
Jewellery महिलाओं को बहुत पसंद होती है. अपनी बहन के पसंद के मुताबिक आप उन्हें ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते है. ईयररिंग्स, नेकलेस, पायल और बैंगल्स जैसी चीजें आप अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते है. इसके साथ ही क्रिस्टल और डायमंड स्टाइल ब्रेसलेट भी आजकल बहुत ट्रेंड में है.
हाउस होल्ड चीजें
आपकी बहन की अगर शादी हो चुकी है तो आप उन्हें हाउस होल्ड की चीजे गिफ्ट में दें सकते है. रोबोटिक वेक्यूम क्लीनर या किचन से जुड़ी कोई चीज आप अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते है. यह उनके रोजाना काम आएंगे. इसके साथ ही आप उन्हें डिनर सेट भी गिफ्ट कर सकते है.
Beauty Products
आपकी बहन को अगर मेकअप करना बहुत पसंद है तो आप उन्हें उनके पसंदीदा ब्रांड के ब्यूटी या स्किन केयर प्रोडक्ट्स गिफ्ट कर सकते है. इसके साथ ही आप उन्हें straighteners, dryers और ऑल इन वन हेयर स्टाइलिंग टूल भी गिफ्ट कर सकते है.
इलेक्ट्रॉनिक चीजें
इलेक्ट्रॉनिक चीजें गिफ्ट करना रक्षाबंधन पर बेस्ट ऑप्शन रहेगा. Mobile Phones, Earphones, Headphones, Music System या फिर Smart Watch आप रक्षाबंधन में गिफ्ट कर सकते है.
Hand Bag
हैंड बैग भी बहन को गिफ्ट देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है. आप अपनी बहन के पसंद के मुताबिक उन्हें हैंड बैग गिफ्ट कर सकते है. आपको हैंड बैग में बहुत वैरायटी मिल जाएगी.