न्यूज11 भारत
रांची/ डेस्क: तीज सुहागिन महिलोओं के लिए खास त्योहार है. तीज के दिन महिलाएं अपने हाथों में मेंहदी लगाकर सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव और पार्वती की पूजा करती हैं. वैसे तो हरियाली तीज सावन में मनाया जाता है. इस साल यह 7 अगस्त 2024 को मनाया
इस दिन विवाहित सहित स्त्रियों कुमारी कन्याओं भी अच्छे वर के प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं. इस त्योहार में सुहागन स्त्रियां हरे रंग से खुद को सजाती हैं. और घर के बड़े, सुहागनों को वस्त्र और हरी चूड़ियां देकर स्त्रियों को सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद देते हैं.
पौराणिक कथाओं के अनुसार, माता पार्वती ने श्रावण शुकल पक्ष की तृतीया तिथि को अपनी कठोर तपस्या करने के बाद भगवान शिव की प्राप्ति हुई थी. इस दिन वृक्ष, नदियों सहित जल के देवता वरुण की भी पूजा की जाती है. जिसके बाद से श्रावण शुकल पक्ष की तृतीया तिथि को औरतें अपने पति के लिए निर्जला व्रत रख पति के लंबी उम्र की कामना करती हैं.
इस दिन कुमारी कन्या के 'हे गौरीशंकर अर्धांगी, यथा त्वां शंकर प्रिया तथा माम कुरु कल्याणी, कान्ताकांता सुदुर्लभाम' का 11 बार जाप करने से विवाह संबंधित कामनाएं पूर्ण होती है.