प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: संवेदक संघ हजारीबाग ने केनरी इन् होटल में स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ शुरुआत हुई हैं. उसके पश्चात केक काटकर कार्यक्रम को गति दी गई. सभी संवेदक गण एक राय, एक मत बनाते हुए 10% अधिकतम न्यूनतम राशि के मांग के लिए वचनबद्ध हुए. तथा सभी संवेदक गण अधिक से अधिक संख्या माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग को रखेंगे.
इस अवसर पर संवेदक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार मेहता ने कहा की निविदा में 10% से अधिकतम बिलो डालने पर रोक लगाने के लिए पुनः एक बार मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित अन्य विभाग को ज्ञापन दिया जाएगा. दस प्रतिशत की अधिसीमा को हटा देने और ग्रामीण विकास कार्य विभाग में छोटे-छोटे ग्रुपों को जोड़कर पैकेज कर देने से छोटे-छोटे संवेदकों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. ऐसी स्थिति में छोटे संवेदक को एक भी काम नहीं मिल पा रहा हैं. पिछले एक वर्ष से कई ऐसे संवेदक है, जिसको काम नहीं मिला हैं. ठेकेदारों के समक्ष आर्थिक स्थिति उत्पन्न हो गई हैं. इस लड़ाई में सभी संवेदक को एक साथ मिलकर चलना होगा, तभी हम सफल हो पाएंगे.
संरक्षक दीपक कुमार ने यह कहा है कि निविदा में दस प्रतिशत तक ही अनुसूचित दर से डालने की सीमा निर्धारित किया जाए. हम सभी संवेदक एक साथ मिलकर सरकार से मांग करेंगे. सरकार की ओर से कोई पहल नहीं किया गया तो झारखंड के सभी जिलों के संवेदक एक जुटकर मुख्यमंत्री व विभाग के मंत्री से मुलाकात करेंगे. संचालन मुकेश कुमार ने किया था और कहा कि अगर सरकार दस प्रतिशत की सीमा को यथावत नहीं रखती है तो हजारीबाग संवेदक संघ से जुड़े लोग आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे.
मौके पर सचिव मुकेश कुमार, संरक्षक दीपक कुमार, अजय कुमार सिंह, संजय उपाध्याय, उपाध्यक्ष विशेश्वर यादव, कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता, चित्रगुप्त सिंह, बहादुर पटेल, दिनेश मेहता, विपिन मेहता, सुजीत मेहता, बालेसर मेहता ,पवन पांडे, रविंद्र सिंह, वसंत प्रजापति, अखिलेश नायक, संजय सिंह, बादल कुमार, मनोज कुमार, संजय यादव, प्रदीप मेहता, अशोक मेहता, नीरज सिंह, श्री प्रकाश कुशवाहा, पंकज सिंह, पारस कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद, बालकिशन कुशवाहा, छोटन प्रसाद ,जयप्रकाश मेहता, प्रदीप पांडे अरुण कुमार, मोहम्मद असलम, मोहम्मद कलीम खान ,दीनानाथ यादव, महावीर यादव, पुरुषोत्तम सिंह सैकड़ो संवेदक सहित अन्य उपस्थित थे.