Friday, Mar 14 2025 | Time 05:13 Hrs(IST)
झारखंड » गढ़वा


2 साल पहले की भागकर शादी, डर से नही आ रहा था गांव, आते ही परिजनों ने की मारपीट

2 साल पहले की भागकर शादी, डर से नही आ रहा था गांव, आते ही परिजनों ने की मारपीट

अरुण कुमार/न्यूज़11 भारत


गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के मझिआंव थाना क्षेत्र के आमर गांव निवासी दीपा कुमारी, पति अभय कुमार पासवान द्वारा थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को आवेदन देकर अपने एकलौते भाई अविनाश कुमार, माता मीना देवी, पति दिलीप पासवान एवं चाचा शैलेश कुमार सहित 11 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह 12 फरवरी को कोर्ट में केस के तारीख पर जा रही थी. इसके बाद रास्ते में उन लोगों ने पहले रोक कर धमकी दिया और कहा कि केस उठा लो नहीं तो जान से मार देंगे. इसके बाद 13 फरवरी को उक्त सभी लोग मेरे घर में घुस गए और मारपीट करने लगे. 

 

इस दौरान भाई अविनाश कुमार एवं बहन कविता कुमारी ने मेरे बच्चे को उठाकर पटक दिया. इसके बाद वह कुछ देर के लिए बेहोश हो गया. मेरे साथ भी मारपीट की गई. इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दीपा कुमारी के पति अभय कुमार पासवान ने बताया कि वह 17 मई 2023 को अपनी पत्नी दीपा कुमारी को भागकर पलामू के हैदर नगर मंदिर में शादी किया था. इसके बाद से ही उसे बराबर परेशान किया जा रहा है. इससे तंग आकर उन्होंने गढ़वा न्यायालय का शरण लिया था. उसने बताया कि शादी के बाद उनके भय से मैं डेढ़ साल अपने घर नहीं आया था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय के पहल पर मैं अपने घर पर रह रहा हूं. लेकिन वे लोग बराबर ही मेरे साथ मारपीट करते एवं परेशान करते रह रहे हैं. उसने बताया कि 12 फरवरी को केस की तारीख थी और दीपा के मायके वाले केस उठाने का दबाव बना रहे हैं. केस नहीं उठाने पर मारपीट करते हैं. अभी भी उन लोगों से खतरा है. 

 

अभय कुमार ने बताया कि दीपा के पिता दिलीप पासवान पलामू जिला के हरिहरपुर थाने में ड्राइवर हैं और वह कहते हैं कि मैं अपना ड्यूटी करता रहूंगा और अपने रिश्तेदारों से मारपीट एवं परेशान करवाता रहूंगा. इसके बाद से मैं हमेशा भयभीत रहा करता हूं. इधर दीपा कुमारी की माता मीना देवी द्वारा भी थाना में आवेदन देकर अभय पासवान उसके पिता रामप्रवेश राम एवं भाई देव कुमार सहित चार लोगों पर धमकी देने एवं मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. कहा गया है कि वह 13 फरवरी को फाइलेरिया की दवा वितरण करने के लिए घर से जा रही थी कि रास्ते में इन लोगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया एवं मारपीट किया. इधर थाना में प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन क्या कर रही है.
अधिक खबरें
पीड़ित के घर पहुचे पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर, दुख की घड़ी मे साथ होने का भरोषा दिलाया
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 1:52 PM

गढ़वा में चार दिन पहले गढ़वा जिले के गोदरमाना बजार के एक पटाखे की दुकान मे आग लगने से पांच लोगो की हुई मौत के बाद गुरुवार को झारखण्ड के पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर पीड़ित परिवार जनो से मुलाक़ात करने के लिए उनके घर पहुचे. सबसे पहले उन्होंने बूढ़ा परास मे मृतक सुशीला केरकट्टा के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया.

गढ़वा: शराब पीने से मना करने पर पत्नी की हत्या, कुदाल से वार कर उतारा मौत के घाट
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 11:05 AM

गढ़वा के रंका थाना क्षेत्र के गोता टोला से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. जहां एक पति ने शराब पीने से मना करने पर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने कुदाल से वार कर पत्नी की हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं.

गढ़वा: मंईयां सम्मान योजना बनी जानलेवा! पैसे नहीं देने पर ससुरालवालों ने की बहू की हत्या
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 12:41 PM

गढ़वा जिले में मंईयां सम्मान योजना के पैसे को लेकर एक खौफनाक घटना सामने आई है, जहां ससुरालवालों ने पैसे नहीं देने पर अपनी बहू की हत्या कर दी. पहले तो उसे बेरहमी से पीटा गया और फिर गला दबाकर उसे मार डाला. मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए आरोपियों ने शव को फंदे से लटका दिया. पुलिस के तत्कालीन कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया. पुलिस की सास और दादी सास की तलाशी में छापेमारी जारी हैं.

गढ़वा:  पटाखे की दुकान में लगी आग, झुलसने से पांच लोगों की मौत
मार्च 10, 2025 | 10 Mar 2025 | 1:16 AM

गढ़वा में पटाखे की दुकान में आग लग गई. आग में झुलसने से और दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई हैं. घटना गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र का गोदरमाना बजार की हैं.

बाइक पर सवार होकर गढ़वा डीसी एसपी पहुंचे नक्सल मुक्त बुढ़ा पहाड़, किया विकास योजनायों का समीक्षा
मार्च 06, 2025 | 06 Mar 2025 | 10:32 AM

गढ़वा जिले के अति सुदूरवर्ती नक्सल मुक्त बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं विकासात्मक कार्यों के संचालन से अवगत होने एवं क्षेत्र के आम जनमानस की समस्याओं का समुचित समाधान के उद्देश्य से बाइक पर सवार होकर गढ़वा डीसी शेखर जमुआर एवं गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से बरगढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र टेहरी पंचायत के बूढ़ा पहाड़ का दौरा किया.