झारखंडPosted at: अप्रैल 29, 2025 रिम्स निदेशक को लेकर HC के फैसले का स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने किया सम्मान, BJP पर साधा निशाना
कहा- जाती विशेष से जोड़ने का काम कर रही भाजपा

न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट में रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार को हटाने के मामले में सुनवाई हुई थी. इसमें रिम्स निदेशक पद से हटाने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने तत्काल प्रभाव से राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगा दी थी. ऐसे में डॉ. राजकुमार ने एक बार फिर रिम्स निदेशक का पदभार संभाला लिया हैं. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन्हें फिर से निदेशक पद पर बहाल किया गया हैं. डॉ. राजकुमार अब पुनः रिम्स निदेशक के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.
ऐसे में हाईकोर्ट के फैसले पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि अदालत के फैसले का वह सम्मान करते है. अदालत से 6 तारीख तक कसमे दिया गया है जवाब देने को लेकर. उन्होंने कहा कि रिम्स निदेशक को उनकी पूरी शुभकामनाएं है कि वह अच्छा काम करें. लेकिन में भाजपा रिम्स निदेशक के पद को भी जाती विशेष से जोड़ने का काम कर रही है.
बता दें कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने पहले डॉ. राजकुमार को उनके कार्य से असंतुष्टि जताते हुए पद से हटा दिया था. डॉ. राजकुमार की हटाने की प्रक्रिया को लेकर मामला कोर्ट में गया. हाईकोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने राज्य सरकार को 6 मई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है.