झारखंडPosted at: अप्रैल 29, 2025 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से गैंगरेप मामले में HC में हुई सुनवाई, सजायाफ्ता राजन उरांव की क्रिमिनल अपील को कोर्ट ने किया खारिज
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट में आज नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की छात्रा से गैंगरेप मामले में सुनवाई हुई. इस मामले में सजायाफ्ता राजन उरांव की क्रिमिनल अपील पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है. कोर्ट ने सजायाफ्ता राजन उरांव की अपील को खारिज कर दिया है. अपील में राजन उरांव ने खुद को घटना के वक्त नाबालिग बताया था. बता दें कि लोअर कोर्ट ने गैंगरेप मामले में 11 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. लॉ की छात्रा के साथ 26 नवंबर 2019 को यह दुष्कर्म हुआ था.