झारखंडPosted at: अप्रैल 29, 2025 6 लोगों की निर्मम हत्या मामले में आज झारखंड HC में ही सुनवाई, निचली अदालत की फांसी की सजा को कोर्ट ने किया कंफर्म
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट में आज कोडरमा में 6 लोगों की निर्मम हत्या मामले में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने गांगो दास की निचली अदालत की फांसी की सजा को कंफर्म कर दिया है. कोर्ट ने गांगो दास की अपील याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने , रेयरेस्ट का रेयर की संज्ञा में रखा में इस मामले को रखा. बता दें कि निचली अदालत ने गांगो दास को अक्टूबर 2024 में फांसी की सजा सुनाई थी. उसने अपने ही परिवार के के 6 लोगों की हत्या की थी.