झारखंडPosted at: जुलाई 03, 2024 Land Scam: आरोपी संजीत कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी, अदालत ने फैसला रखा सुरक्षित
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 8.86 एकड़ जमीन घोटाला मामले के आरोपी संजीत कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हुई है. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. मामले में 15 जुलाई को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. बता दें कि 12 जून को याचिका दायर कर संजीत कुमार ने जमानत की गुहार लगाई थी. कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी संजीत कुमार को 9 मई को ईडी ने गिरफ्तार किया था. 8.86 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़ा मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. 11में से अब तक पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिली है.