न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी अफसर अली की डिस्चार्ज पिटीशन पर सुनवाई हुई. मामले में सुनवाई पूरी करते हुए पीएमएलए की विशेष अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट 30 मार्च को अपना फैसला सुनाएगी. बता दें, जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अफसर अली, रांची के पूर्व डीसी और निलंबित आईएएस छवि रंजन, बड़गाई के निलंबित उप राजस्व कर्मी और कई जमीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया था. अफसर अली पर बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जीवाड़ा करने, मूल दस्तावेज से छेड़छाड़ और फर्जी दस्तावेज तैयार कर खरीद बिक्री करने का आरोप है.
इस मामले में ईडी ने 13 और 14 अप्रैल 2023 को राजधानी रांची समेत राज्य के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने रांची के पूर्व डीसी और निलंबित आईएएस छवि रंजन समेत कई जमीन कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी. जमीन घोटाला से जुड़े इस मामले में निलंबित आईएएस छवि रंजन, बड़ंगाई के निलंबित उप राजस्व कर्मी भानु प्रताप प्रसाद समेत कई जमीन कारोबारी जेल में बंद है इसी मामले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी होटवार जेल में बंद है.