न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाई कोर्ट में CM हेमंत सोरेन द्वारा ED के अधिकारियों पर दर्ज करवाए गए केस की जांच की मांग को लेकर दायर याचिका पर गुरुवार 02 जनवरी को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जवाब दाखिल कर दिया है. इसके बाद अब ED के अधिकारियों को इस मामले में जवाब दाखिल करना है. इस मामले में हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख तीन हफ्ते बाद की दी है.
ST/SC थाने में CM हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ दर्ज करवाई थी प्राथमिकी
आपको बता दे कि 31 जनवरी 2024 को ED ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. इसके कुछ घंटों पहले उन्होंने रांची के ST/SC थाने में ED अधिकारियों और मीडियाकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इस मामले की जांच फिलहाल रांची पुलिस कर रही है. CRPC-41A के तहत सहायक निदेशक कपिल राज, सहायक निदेशक देवव्रत झा, अनुपम कुमार और एक अन्य अधिकारी समेत ईडी अधिकारियों को रांची पुलिस ने नोटिस भेजा था. हालांकि इस नोटिस पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. इस मामले में ED के सभी अधिकारियों को हाई कोर्ट से राहत मिली हुई है. ऐसे में हाई कोर्ट से ED यह मांग कर रही है कि उनके खिलाफ दर्ज केस की जांच किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से करवाई जाए.