न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टेंडर कमीशन मामले में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हुई. पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है. संजीव लाल ने 31 अगस्त को याचिका दाखिल कर कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है. बता दें कि पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के आप्त सचिव रहे संजीव लाल को ईडी ने 6 मई को गिरफ्तार किया था गिरफ्तार.
गिरफ्तारी से पहले संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम समेत कई इंजीनियर, ठेकेदार और कॉन्ट्रेक्टर के ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की थी.
छापेमारी में जहांगीर आलम के ठिकाने से 32.20 करोड़ कैश बरामद किया गया था. संजीव लाल पर टेंडर आवंटन में कमिशन लेने का आरोप है. वह इंजीनियरों के जरिए कमीशन वसूली करता था. संजीव लाल और उनकी पत्नी की कई प्रॉपर्टी को ईडी जब्त कर चुकी है. संजीव लाल की गिरफ्तारी के बाद पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने 15 मई को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद से दोनों जेल में बंद है.