न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: HEC (Heavy Engineering Corporation) के संकटग्रस्त कर्मचारियों के लिए खुशखबरी की संभावना बढ़ गई हैं. भारी उद्योग मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि एचइसी के भविष्य को लेकर मंत्रालय गंभीर है और इसके लिए अहम वार्ताएं शुरू हो चुकी हैं. पिछले एक महीने में देश की दो बड़ी कंपनियों 'Bhel' और 'L&T' से एचइसी के मर्जर और अधिग्रहण को लेकर वार्ताएं की गई हैं. इसमें कंपनी के उपयोगिता, संसाधन, कार्यक्षेत्र और देनदारी पर गहन चर्चा हुई हैं.
29 माह का बकाया वेतन, वित्तीय संकट
एचइसी के कर्मचारियों का 29 माह का वेतन बकाया हो गया है, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई हैं. कंपनी की देनदारी लगभग 3,000 करोड़ रूपए तक पहुंच चुकी है और कार्यशील पूंजी की कमी के कारण उत्पादन में भारी गिरावट आई हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में एचइसी का उत्पादन सौ करोड़ रूपए से कम होनें की संभावना जताई जा रही हैं.
सीएमडी का आश्वासन
एचइसी के सीएमडी केएस मूर्ति ने हाल ही में दिल्ली में हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री लीलाधर सिंह से मुलाकात की और कर्मचारियों से शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर तीन माह का शांतिपूर्ण वातावरण मिलता है तो एचइसी के उत्पादन में वृद्धि हो सकती है और कंपनी फिर से विकास की ओर बढ़ सकती हैं.