झारखंड » रांचीPosted at: अप्रैल 21, 2025 अवैध अतिक्रमण के खिलाफ HEC ने अवैध झुग्गी झोपड़ी को खाली करने का दिया निर्देश, बस्ती बचाओ संघर्ष समिति कल प्रबंधन का फूंकेगी पुतला
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: HEC ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ परिसर में बने अवैध झुग्गी झोपड़ी को खाली करने का निर्देश दिया है. इसके विरोध में बस्ती बचाओ संघर्ष समिति ने प्रदर्शन किया है. समिति कल 12:00 बजे बिरसा चौक में प्रबंधन का पुतला दहन करेगी.