न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. इस महत्वपूर्ण बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उनके साथ थीं.
हेमंत सोरेन की यह दिल्ली यात्रा, जमीन घोटाला मामले में जमानत पर जेल से रिहा होने और पुनः मुख्यमंत्री बनने के बाद का दूसरा दौरा है. इससे पहले, हेमंत सोरेन ने कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. वही आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनकी इस नई यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
यह भी पढे: पीएम मोदी की ब्रुनेई और सिंगापुर यात्रा, 3-5 सितंबर तक महत्वपूर्ण दौरा
बता दे की राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने के लिए हेमंत सोरेन स्वयं कार ड्राइव करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पहुंचे. दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद, हेमंत सोरेन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह लंबे समय से राहुल गांधी और खरगे जी से मिलना चाहते थे, लेकिन समय की कमी के कारण यह मुलाकात नहीं हो पा रही थी वही आज संयोगवश समय मिल गया, इसलिए यह शिष्टाचार मुलाकात की गई है. उन्होंने ने यह भी बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के संबंध में भी आगे बातचीत होगी.
यह ही नहीं जातिगत जनगणना को लेकर आरएसएस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष के लोग अपने बयान देंगे, हमें अपने काम से मतलब है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "बाकी सब कुशल मंगल है, शांतिपूर्वक है" और आगामी चुनाव और सरकार को मजबूती के साथ चलाने के लिए योजना तैयार की जाएगी.