न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस डॉ एस एन पाठक मंगलवार 14 जनवरी को रिटायर हो गए है.हाईकोर्ट उनका अंतिम कार्यदिवस आज यानी मंगलवार 14 जनवरी को था. ऐसे में उन्हें हाईकोर्ट के न्यायाधीशों और एडवोकेट एसोसिएशन ने यादगार विदाई दी. डॉ एस एन पाठक का जन्म बिहार के बक्सर जिले में 15 जनवरी 1963 में हुआ था. उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से इतिहास विषय में 1985 में एमए की डिग्री प्राप्त की थी. इसके बाद उन्होंने 1988 में एलएलबी और बाद में कानून में पीएचडी की डिग्री प्राप्त की थी.
बतौर अधिवक्ता उनका 26 अगस्त 1988 को पंजीयन हुआ था. आरपीएस लॉ कॉलेज पटना में उन्होंने कुछ समय तक उन्होंने अंशकालीन व्याख्याता के बतौर कार्य किया था. झारखंड बनने के बाद उन्होंने पटना उच्च न्यायालय छोड़कर झारखंड उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस की. उन्होंने न्यायिक क्षेत्र में वकील के रूप में वर्ष 1988 में अपने करियर की शुरुआत की थी.
उन्हें साल 2016 में हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. उनकी विदाई समारोह एडवोकेट एसोसिएशन ने आयोजित की थी. इसमें हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत अन्य जजों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. आपको बता दे कि उन्होंने अपने न्यायिक जीवन के अनुभव के आधार पर एक पुस्तक भी लिखी है. उनकी पुस्तक का नाम 'न्याय पथ' है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने अन्य न्यायाधीशों की मौजूदगी में उनके पुस्तक का विमोचन किया था.
स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष, हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमिटी के पदाधिकारी, वरीय अधिवक्ता और हाईकोर्ट के अन्य न्यायिक पदाधिकारी उनके विदाई समारोह में मौजूद थे.