झारखंडPosted at: अप्रैल 02, 2024 रांची में लचर ट्रैफिक व्यवस्था पर हाईकोर्ट सख्त, आज ट्रैफिक SP को उपस्थित होने का दिया निर्देश
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर झारखंड हाईकोर्ट सख्त है. रांची की सड़कों पर जाम की समस्या को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रांची ट्रैफिक एसपी को बुधवार यानी आज अदालत के समक्ष उपस्थित होने के निर्देश दिया गया है. साथ शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल पूछा और कहा कि शहर के कई ट्रैफिक सिग्नल क्यों खराब पड़े है. कोकर, सुजाता चौक सहित कई अन्य जगहों पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग की अबतक व्यवस्था क्यों नहीं की गई है. वहीं कोर्ट के सवालों का जवाब देते हुए रांची निगम की तरफ से अदालत को बताया गया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में पहले की तुलना में काफी सुधार हुआ है. आपको बता दें, राजधानी रांची में लचर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है जिसपर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान रांची नगर निगम के अधिवक्ता से अदालत ने सवाल पूछते हुए जानना चाहा कि राजधानी में जाम की समस्या दिनभर क्यों बनी रहती है.