कृपा शंकर/न्यूज11 भारत
बोकारो/डेस्क: धनबाद से रांची जाने के क्रम में महामहिम राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन शुक्रवार को कुछ समय के लिए बोकारो परिसदन में रुके. इस दौरान उपायुक्त विजया जाधव ने पुष्पगुच्छ देकर महामहिम का स्वागत किया. बोकारो के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि झारखंड के खाद्य यूनिट का नवीकरण एक बड़ी उपलब्धि है. प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए आज के दिन को गौरवशाली बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने रेलवे प्रोजेक्ट की भी नीव रखी, जो झारखंड के लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.
कॉलेजों में शिक्षकों की कमी पर, उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी इस कमी को दूर कर लिया जाएगा. इस दिशा में काम जारी है. कहा कि 2008 के बाद से रिक्रूटमेंट न होने के कारण प्रोफेसरों की कमी है. उन्होंने कहा कि लोग राजभवन को लेकर राजनीति करते है, आशा करते है कि ईश्वर नई सरकार में काम करने की ऊर्जा प्रदान करे. ताकि झारखंड में अच्छा काम हो.
राज्यपाल को दिया गार्ड ऑफ ऑनर
प्रेस से वार्ता पूर्व उपायुक्त विजया जाधव, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा महामहिम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वे रांची के लिए रवाना हो गए. बता दें कि महामहिम धनबाद में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से शामिल हो कर लौट रहें थे.