न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हॉकी प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. राजधानी रांची में एक बार फिर हॉकी का रोमांच दिखाई देगा. 12 जनवरी यानी आज से रांची के मोरहाबादी स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में 12 जनवरी यानी आज से वीमेंस हॉकी इंडिया लीग (HIL) का भव्य आगाज होने जा रहा है. बता दें कि रांची में पहली बार महिला हॉकी लीग का आयोजन हो रहा है. महिला हॉकी लीग में चार टीम में भाग ले रही हैं जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
बता दें कि उद्घाटन समारोह का आयोजन आज, शाम 7:30 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन उपस्थित रहेंगी. उद्घाटन समारोह में भारतीय महिला हॉकी के योगदान को रेखांकित करने वाली एक विशेष वीडियो प्रस्तुति होगी. इसके अलावा, स्थानीय गायिका राधा श्रीवास्तव अपनी गायिकी से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाला एक विशेष कार्यक्रम, आतिशबाजी और लाइट शो भी समारोह का हिस्सा होंगे.
दिल्ली बनाम ओडिशा में होगा पहला मुकाबला
इस लीग में चार महिला टीमें – दिल्ली एसजी पाइपर्स, ओडिशा वॉरियर्स, बंगाल टाइगर्स और सूरमा हॉकी क्लब भाग ले रही हैं. उद्घाटन मैच आज, रात 8:30 बजे दिल्ली SG पाइपर्स और ओडिशा वॉरियर्स के बीच पहला मुकाबला होगा.
मैच का शेड्यूल
12 जनवरी: दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम ओडिशा वॉरियर्स
13 जनवरी: बंगाल टाइगर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लब
14 जनवरी: दिल्ली एसजी पाइपर्स बनाम बंगाल टाइगर्स
15 जनवरी: ओडिशा वॉरियर्स बनाम सूरमा हॉकी क्लब
26 जनवरी: फाइनल मैच
झारखंड की छह खिलाड़ी मैदान में होगी
इस लीग में झारखंड की छह खिलाड़ी भाग ले रही हैं. राज्य की प्रमुख खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान जेएसडब्ल्यू सुरमा टीम में शामिल होंगी. वहीं दूसरी ओर, दिल्ली की टीम से संगीता कुमारी और दीपिका सोरेंग खेलेंगी. बंगाल टाइगर टीम में ब्यूटी डुंगडुंग और विनिमा धान अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगी.
दर्शकों को मिलेगी फ्री इंट्री
दर्शकों के लिए इस लीग का आनंद लेना मुफ्त है. बता दें कि स्टेडियम के नॉर्थ, ईस्ट व साउथ स्टैंड को दर्शकों के लिए नि:शुल्क है. इससे उक्त तीनों स्टैंड में प्रवेश के लिए दर्शकों को न ही टिकट की जरूरत होगी, न पास की. केवल वेस्ट स्टैंड में इनवाइटी पास से इंट्री दी जायेगी, जिससे स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है.