Wednesday, Nov 13 2024 | Time 06:59 Hrs(IST)
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने देर रात किया सदर, कटकमदाग एवं कटकमसांडी के मतदान केंद्रों का भ्रमण
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने देर रात किया सदर, कटकमदाग एवं कटकमसांडी के मतदान केंद्रों का भ्रमण
  • Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान का सिलसिला
  • Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान का सिलसिला
झारखंड


हजारीबाग में प्रदीप प्रसाद के पक्ष में विजय संकल्प सभा को गृहमंत्री अमित शाह ने किया संबोधित

झारखंड की भ्रष्टाचारी सरकार को इसबार उखाड़ फेंकेंगे: अमित शाह
हजारीबाग में प्रदीप प्रसाद के पक्ष में विजय संकल्प सभा को गृहमंत्री अमित शाह ने किया संबोधित

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक अमित शाह ने झारखंड की हेमंत सरकार पर जमकर निशान साधते हुए कहा कि "राज्य में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार पूरे देश में सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकार हैं. कांग्रेस के एक सांसद के घर से 350 करोड़ पकड़ा गया. उसको गिनने के लिए 27 मशीनें लाई गई. सारी मशीनें थक गई. आलमगीर आलम के घर से 30 करोड़ पकड़ा गया लेकिन मुख्यमंत्री कुछ नहीं करते. कांग्रेस पार्टी कुछ नहीं करती. इसलिए इस भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना हैं." शाह ने शनिवार को हजारीबाग के अमृत नगर के स्कूल मैदान में भाजपा उम्मीदवार प्रदीप प्रसाद के पक्ष में विजय संकल्प को संबोधित करते हुए कहा कि "आज मैं पूछने आया हूं ये पैसा किसका हैं. ये पैसा झारखंड के युवाओं का हैं. आप भाजपा की सरकार बना दो तब देखना, जिन्होंने भी भ्रष्टाचार किया है उसको उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा करेगी. भ्रष्टाचार करने वालों की जगह नरेन्द्र मोदी के शासन में जेल के पीछे हैं. जिन्होंने गरीब का पैसा अपने घर में डाला हैं." 

 

धर्म विशेष को कभी आरक्षण नहीं दे सकते: शाह

अमित शाह ने आगे कहा कि "कांग्रेस पार्टी आरक्षण और संविधान की बात करती है लेकिन हमारे संविधान में कहीं भी धर्म के नाम पर आरक्षण का स्थान नहीं हैं. कोई भी धर्म विशेष को कभी आरक्षण नहीं दे सकते. कांग्रेस पार्टी को अभी महाराष्ट्र में कोई उलेमाहों के समूह ने उनको एक ज्ञापन दिया कि 10 प्रतिशत आरक्षण मुस्लमानों को दिया जायेगा. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम इसमें आपकी मदद करेंगे. मैं पूछने आया हूं कि मुस्लमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता है तो कम किसका होगा. ये कांग्रेस पार्टी पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासी का आरक्षण काटकर मुसलमानों को देना चाहती हैं. मैं राहुल गांधी को चेताना चाहता हूं कि आपके मन जो भी षडयंत्र हो, जब तक भाजपा है देश में अल्पसंख्यक को आरक्षण नहीं मिलेगा. पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासी को आरक्षण बाबा साहेब अंबेडकर ने दिया हैं. हम इसका अपमान नहीं होने देंगे." शाह ने आगे अपने संबोधन में कहा कि "कांग्रेस, झामुमो, राजद की सरकार वोट बैंक के लिए सीमापार से घुसपैठ करवा रही हैं. भाजपा की सरकार बनने के बाद सरहद पार से परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर भाजपा की सरकार बनने के बाद सरहद पार से परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा.

 

उन्होंने कहा कि सरकार के समर्थन के कारण हो रही घुसपैठ से आदिवासी की डेमोग्राफी बदल रही हैं. घुसपैठिये यहां की युवतियों से शादी कर रहे है और उनकी भूमि हड़प रहे हैं. उनकी संख्या लगातार बढ़ रही हैं. इस घुसपैठ को रोकने का दम केवल भाजपा में हैं." शाह ने कहा कि "जब यूपीए की सरकार थी सरहद पार से आतंकी आते थे, यहां धमाके करते थे लेकिन मोदी की बनी और पाकिस्तान से उरी और पुलवामा अटैक के हुआ तो सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर दुश्मन को उनके घर में घुसकर मारा गया. उन्होंने आगे कहा कि "जब मनमोहन सिंह सरकार की 2014 में विदाई हुई तब भारत अर्थ तंत्र के मामले में 11 नंबर पर था. ये कांग्रेस पार्टी ओबीसी विरोधी पार्टी हैं. जब-जब शासन में आया पिछड़ा वर्ग का विरोध करने का काम किया और पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय करने का काम किया. काका साहेब कालेलकर कमीशन 1950 में बना और 1950 में बनने के बाद इसकी रिपोर्ट गायब हो गई. मंडल कमीशन भी पिछड़ों को आरक्षण देने के लिए बना. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया. केंद्रीय संस्थानों में ओबीसी को पिछड़ा वर्ग 27 प्रतिशत आरक्षण देने में उन्होंने सालों लगा दिए. वर्ष 2014 में आपने नरेन्द्र मोदी सरकार बनाई. मोदी ने केंद्र की सभी परीक्षाओं में और सभी नौकरियों में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया. भाजपा की मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाया. आयोग को संवैधानिक दर्जा देने काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया." शाह ने कहा कि "झारखंड के मुख्यमंत्री हर मंच पर केन्द्र सरकार से अपने बकाये 01 लाख 36 हजार करोड़ रुपये की मांग करते हैं. 2004 से 2014 तक जेएमएम और कांग्रेस की सरकार केन्द्र में ही तो थी. इस दौरान झारखंड को केंद्र की यूपीए सरकार ने 84 हजार करोड़ रुपये दिए थे जबकि 2014 से 2024 तक देश की नरेन्द्र मोदी सरकार ने 03 लाख 90 हजार करोड़ लिए हैं."

 

अधिक खबरें
Jharkhand Assembly Elections: झारखंड में 43 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज, थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान का सिलसिला
नवम्बर 13, 2024 | 13 Nov 2024 | 6:19 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका हैं. राज्य में दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के चुनाव में 43 सीटों पर 13 नवंबर यानि आज होगी जबकि दूसरे चरण के चुनाव में 38 सीटों के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगा. चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा. बता दे कि झारखंड में मौजूदा विधानसभा कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होने वाला हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक होगा.

पैसा बांटने के आरोप में अंबा प्रसाद के भाई की पिटाई
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 10:12 AM

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के भाई की पैसा बांटने के आरोप में पिटाई कर दी गई.

Voter ID के बिना भी कर सकते हैं वोट, जानिए कौन-कौन से हैं अन्य मान्य दस्तावेज
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 10:24 PM

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 में प्रथम चरण में रांची जिला अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र में दिनांक 13 नवंबर 2024 को मतदान होगा. मतदाताओं को मतदान से पहले EPIC (मतदाता फोटोयुक्त पहचान पत्र) प्रस्तुत करना है. अगर किसी कारणवश मतदाता मतदान केंद्र में EPIC प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो वो वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.

डाल्टनगंज के समाजसेवी रामदास साहू पर हुआ हमला, फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी किया गया क्षतिग्रस्त
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 9:54 AM

डाल्टनगंज के समाजसेवी रामदास साहू पर मंगलवार को हमला हुआ है. इस घटना में उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया. घटना के वक्त रामदास साहू के साथ पूर्व माओवादी नक्सली उमेश यादव भी मौजूद थे. मामला मनातू और तरहसी थाना क्षेत्र का है.

Jharkhand Election 2024: डिस्पैच में अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
नवम्बर 12, 2024 | 12 Nov 2024 | 9:48 PM

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में कल दिनांक 13 नवंबर 2024 को वोटिंग होगी. इसे लेकर रांची जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी अवस्थित डिस्पैच सेंटर से तमाड़, रांची हटिया, कांके और मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.