न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 20 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक प्रदेश भाजपा के तरफ से छह सांगठनिक प्रमंडल में होने वाली यात्रा को लेकर पार्टी के शीर्ष नेताओं के कार्यक्रम तय किए गए है. परिवर्तन यात्रा की शुरुआत कल यानी 20 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह साहिबगंज से करेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री दोपहर 12:00 बजे से साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में स्वतंत्रता सेनानी सिंधु कान्हू की जन्मस्थली पहुंचेंगे. वहां श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री दोपहर 12:30 बजे साहिबगंज जिले के पुलिस लाइन मैदान पहुंचेंगे. वहां से वे संथाल परगना परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करेंगे. और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें- आज शाम रांची पहुंचेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, ICAR-NISA के कार्यक्रम में होंगी शामिल; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वहीं, दोपहर 3:00 बजे वह गिरिडीह जिले के जमुआ स्थित झारखंड धाम के लिए प्रस्थान करेंगे. अमित शाह झारखंड धाम में 3:30 बजे से परिवर्तन महासभा को संबोधित करेंगे. साथ ही धनबाद प्रमंडल में परिवर्तन यात्रा की भी शुरूआत करेंगे.