झारखंडPosted at: सितम्बर 10, 2024 नौकरी के नाम पर Honey Trap, फर्जी ID बनाकर बुलाती थी युवतियां
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के पुंदाग में नौकरी के नाम पर हनी ट्रैप का मामला सामने आया है. फर्जी इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी का इस्तेमाल कर जाल में फंसाया जाता था. पुलिस के पूछताछ में पीड़ित युवतियों ने इन बातों का खुलासा किया. बता दें कि पुंदाग के आईएसएम चौक के पास नौकरी दिलाने के नाम पर धंधा चल रहा था. इसमें कई युवा युवतियों को बंधक बनाया जा रहा है. झारखंड के कई इलाकों के युवा युवतियों से 22 हजार रुपया लेकर नौकरी के नाम पर ठगी की गई. पीड़ित परिजनों ने बंधक बनाए गए युवक को गिरोह के पास से मुक्त कराया. इस मामले में पुंदाग ओपी में शिकायत दर्ज किया गया है. नौकरी के नाम पर पैसे लेकर ठगी की जा रही है. पुंदाग ओपी की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.