न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: महिला टी20 विश्व को 2024 का आगाज आज से हो गया है. इस बार महिला टी20 विश्व कप 2024 की मेजबानी बांगलादेश के पास है. मगर राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए सभी मुकाबले दुबई और शारजाह में खेले जा रहा है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी. वहीं भारत भारत का अलग मुकाबला पाकिस्तान के साथ 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. ये मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसका फायदा हो सकता है कि भारतीय टीम को मिले. क्योंकि पहले मउकबले में भारतीय टीम इस मैदान की पिच को भली-भांति जान जाएगी. तो चलिए जानते हैं आप इस मउकबले को कब और कहां मुफ़्त में देख सकते हैं.
यहां मुफ़्त में देख सकते हैं सभी मुकाबले
आपकी जानकारी के लिए बता दें, आप सभी मुकाबलों को टीवी चैनल के साथ-साथ मोबाइल ऐप भी फ्री में देख सकते हैं. इस मुकाबले को हिंदी और इंग्लिश के अलावा कई और अन्य भाषाओं में भी देख सकते हैं और अपने पसंदीदा भाषा में कॉमेंट्री सुनने का लुत्फ भी उठा सकते हैं. आप सभी मुकाबलों को मोबाईल में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं.
इस-इस दिन है भारत का मैच
बताते चले की भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलकर करेगी. वहीं भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी. जिसके बाद भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ है. वहीं अपने चौथे मुकाबले में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ 13 अक्टूबर को है. भारतीय टीम का चार में से तीन मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. वहीं एक मुकाबला शारजाह में खेला जाएगा.