झारखंडPosted at: अगस्त 05, 2024 अवैध खनन मामला : 12 अगस्त को भगवान भगत व सुनील यादव की बेल पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: 12 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में साहेबगंज जिला में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपी भगवान भगत और सुनील यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. इस मामले की सुनवाई शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस अगस्टिन जॉर्ज मसीह की खंडपीठ कर रही है. आरोपियों को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट बेल देने से इंकार कर चुका है. जिसके बाद आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.