Tuesday, Sep 17 2024 | Time 01:55 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » पलामू


न्यूज़11 भारत की खबर का असर: कुकडु के निर्माणाधीन गोदाम पर लगी रोक

न्यूज़11 भारत की खबर का असर: कुकडु के निर्माणाधीन गोदाम पर लगी रोक
संतोष कुमार/न्यूज11 भारत

चांडिल/डेस्कः चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडु प्रखंड के पीछे बन रहे एफसीआई गोदाम के निर्माण कार्य पर लोग लगाने की बात सरायकेला जिला उपायुक्त ने कही. ज्ञात हो कि कुकडु प्रखंड कार्यालय के पीछे एफसीआई गोदाम का निर्माण किया जा रहा है जिसके निर्माण कार्य मे गुणवत्ता को लेकर कई बार ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई. कुकडु प्रखंड के झामुमो प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत महतो ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ उक्त निर्माणाधीन गोदाम का निरीक्षण कर घोर अनितमित्ता का आरोप लगाते हुए कहा था कि गोदाम काली कमजोर ईंटों से बनाई जा रही है. 

 

एवम दीवारों में कई जगहों में दरारें भी है जिसे न्यूज़11 भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इधर रांची के सांसद सह गृह राज्य मंत्री से जय सेठ ने कुकडु प्रखंड में आयोजित एक कार्यक्रम ने शामिल होने के बाद कुकडु प्रखंड कार्यालय के पीछे बन रहे एफसीआई गोदाम का जायजा लिया. उन्होंने निरीक्षण उपरांत पत्रकारों को बताया कि निर्माण कार्य मे उपयोग किये गए ईट बहुत ही नींम कोटि का प्रतीत होता है वही निर्माण कार्य की जांच होनी चाहिये. 

 


 

उन्होंने आश्चत्य व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने पहला भवन देखा जिसमे छत ढलाई से पहले ही दीवारों की छपाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि ठीकेदार द्वारा कमी को छुपाने के नियत से ऐसा किया गया है. गृह राज्य मंत्री संजय सेठ ने तुरंत सरायकेला के डीसी को फोन कर मामले की जानकारी दी. सरायकेला डीसी ने फोन पर उन्हें कहा कि तत्कार गोदाम के निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए आवश्यक जांच करवाया जाएगा. अब देखना यह होगा कि जांच कैसा होगा. आवश्यक करवाई होगा या लीपा पोती कर कोरम पूरा किया जाएगा.
अधिक खबरें
किसान संकल्प महापंचायत के लिए जनसंपर्क तेज, 23 को हुसैनाबाद में होगा किसानों का ऐतिहासिक जमावड़ा
सितम्बर 14, 2024 | 14 Sep 2024 | 4:53 PM

पलामू जिला के हुसैनाबाद में आगामी 23 सितंबर दिन सोमवार को किसान ब्रिगेड के बैनर तले हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान में होने वाली किसान संकल्प महापंचायत के लिए जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान जारी है. किसान ब्रिगेड की टीम पंचायत स्तर पर जागरूकता फैलाते हुए क्षेत्र के किसानों और आम जनता को इस महत्त्वपूर्ण आयोजन में शामिल होने का आग्रह कर रही है. शनिवार को ब्रिगेड की टीम ने कुर्मीपुर, डंडीला और जमुआ पंचायतों में लोगों से मुलाकात कर और महापंचाययत में आने का आह्वान किया.

ए.के. सिंह कॉलेज जपला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन, लोगों में उल्लास का माहौल
सितम्बर 14, 2024 | 14 Sep 2024 | 4:36 PM

पलामू जिला के हुसैनाबाद स्थित ए.के. सिंह कॉलेज जपला में कर्मा पूजा के पूर्व संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सूर्य मणि सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

पांडू पुलिस ने अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई,शराब भट्ठी किया ध्वस्त
सितम्बर 13, 2024 | 13 Sep 2024 | 7:37 AM

पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि पुलिस अवैध शराब कारोबार पर सख्ती से नकेल कसेगी और इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

स्तरोन्नत उच्च विद्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन
सितम्बर 13, 2024 | 13 Sep 2024 | 5:23 PM

हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने प्रखंड के दंगवार में स्तरोन्नत उच्च विद्यालय का दर्जा दिलाने का काम किया। शुक्रवार को विद्यालय का विधिवत उद्घाटन विधायक कमलेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया। इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य सड़क समेत सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का काम किया है। हुसैनाबाद हरिहरगंज क्षेत्र में उच्च विद्यालय व प्लस टू उच्च विद्यालय की अब कमी नहीं है।

अज्ञात अपराधियो ने अगवा कर 60 वर्षीय ग्रामीण की जमकर की पिटाई, गंभीर रूप से घायल, एमएमसीएच रेफर
सितम्बर 10, 2024 | 10 Sep 2024 | 10:57 PM

पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियो ने 60 वर्षीय ग्रामीण राम प्रसाद यादव के साथ मारपीट किया है. अपराधियो ने उन्हें रात्रि में घर से अगवा कर बगल के जंगल में ले जाकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा. इस हिंसक हमले में राम प्रसाद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. एम्बुलेंस से हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया,