Saturday, Nov 23 2024 | Time 18:25 Hrs(IST)
  • बीएसएफ मेरु कैंप में 356 नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित
  • झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी, जानिए कौन से प्रत्याशी चल रहे हैं आगे
  • झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी, जानिए कौन से प्रत्याशी चल रहे हैं आगे
  • क्या आप भी पब्लिक प्लेस पर नहीं सुन पाते है अपने दोस्तों के Voice Messages? तो WhatsApp लेकर आया है एक कमाल का नया फीचर
  • क्या आप भी पब्लिक प्लेस पर नहीं सुन पाते है अपने दोस्तों के Voice Messages? तो WhatsApp लेकर आया है एक कमाल का नया फीचर
  • Maharashtra Election 2024 Result LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA को बंपर बढ़त, 288 सीटों पर काउंटिंग जारी
  • Maharashtra Election 2024 Result LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA को बंपर बढ़त, 288 सीटों पर काउंटिंग जारी
  • घर ले आएं यह 10 रूपए की चीज, दूर होंगे सारे वास्तु दोष, वापस खिंचा चला आएगा धन
  • साल 2025 के शुरूआत में सूर्य-शनि की युति का होगा आगमान, जानें किन राशियों पर पड़ेगा इसका असर
  • लखनऊ में हुआ भीषण सड़क हादसा, कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, 1 किलोमीटर तक घसीटा
  • Jharkhand Election 2024 Result LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी, हेमंत सोरेन की वापसी तय
  • Jharkhand Election 2024 Result LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी, हेमंत सोरेन की वापसी तय
  • Jharkhand Weather Update: आज झारखंड में कोहरे में शुरू होगी मतगणना, दिन में साफ होगा आसमान, रात में बढ़ेगी ठंड
झारखंड » हजारीबाग


हजारीबाग में अपराधियों ने इचाक पुलिस को दी खुली चुनौती, ट्रैक्टर मालिकों ने की कार्रवाई की मांग

एक ही रात में 12 ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोश
हजारीबाग में अपराधियों ने इचाक पुलिस को दी खुली चुनौती, ट्रैक्टर मालिकों ने की कार्रवाई की मांग

प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत


हजारीबाग/डेस्क: इचाक थाना क्षेत्र के तीन गांवों से एक ही रात में चोरों ने बारह ट्रैक्टर में लगी बैटरी की चोरी कर ली. चोरों के इस हरकत ने ऑनर और पुलिस की नींद उड़ा दी हैं. चोरों ने घटना को अंजाम रविवार सोमवार की रात को दिया. चोरों के ऐसी वारदात से घरों के बाहर वाहन रखने वाले ऑनरो में खलबली मची हैं. चोरों ने जिन किसानों के ट्रैक्टरों में लगी बैटरी की चोरी की हैं. उनमें डाढ़ा गांव के रामदेव प्रसाद मेहता, बासुदेव प्रसाद मेहता, राजेश प्रसाद मेहता, वीरेंद्र प्रसाद मेहता, पोखरिया गांव के संजय प्रसाद मेहता, सुजीत कुमार मेहता, सुनील यादव, राजू मेहता, चंद्रकिशोर मेहता, किशोरी प्रसाद मेहता और डोय गांव के रोहित कुमार यादव, सरयू गोप के घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर की बैटरी चुरा ले भागे हैं. सभी भुक्तभोगी ट्रैक्टरों के मालिकों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन इचाक थाना में देकर चोरों को पकड़ने तथा कानूनी कार्रवाई की मांग किया हैं. किसान संजय प्रसाद मेहता ने बताया कि वर्तमान समय खरीफ फसल बोने का हैं. ऐसे में ट्रैक्टरों से बैटरी की चोरी हो जाने से खेत की जुताई और बीज बोने में बाधा उत्पन्न हो गई हैं. ग्रामीणों के अनुसार चोर अगल-बगल गांव के ही हो सकते हैं. जो औजार के साथ एक बोलेरो और दो ऑटो लेकर रात को गांव में प्रवेश किया था किंतु उसे समय लोगों को ऐसी अनहोनी की संभावना नहीं थी. जिसके चलते चोर आसानी से बैटरी चुरा कर चंपत हो गए. पोखरिया गांव के सूरज प्रसाद मेहता ने बताया कि घर के बाहर खड़ा मेरे ट्रैक्टर के बैटरी को खोलने का चोरों ने भरपूर प्रयास किया किंतु सफल नहीं हो सके. इसी दौरान सुबह हो जाने के चलते छोड़कर भाग गए. चोरों की इस नापाक हरकत से मवेशी पालको और वाहन मालिकों को चिंता सताने लगी हैं.

पुलिस का काम कर रही पब्लिक, 17 नवंबर की रात चोरी गई 12 ट्रैक्टर की बैटरी खैरा जंगल से बरामद

इन दिनों अपराधियों इस तरह से बुलंद है कि पुलिस के नाकों नीचे चोर उचक्के घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते हैं. जिसकी भनक तक पुलिस को नहीं इसकी एक बानगी 17 और 18 नवंबर की रात प्रखंड के पोखरिया, डाढ़ा और देखने को मिला. जहां बाहर खड़े 12 ट्रैक्टरों बैटरी की चोरी चोरों ने कर ली. जिन में दो बैटरी डोय यादव, और सरयू गोप, पोखरिया के छह किसान राजू प्रसाद मेहता, चन्द्र किशोर मेहता, संजय प्रसाद मेहता, विकास यादव, सुजीत कुमार मेहता, किशोरी प्रसाद मेहता और डाढ़ा के चार किसानों में बीरेंद्र मेहता, रामदेव मेहता, बासुदेव प्रसाद मेहता, राजेश प्रसाद मेहता के घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर में लगा के हौसले काटकर चोर ले भागे थे. भुक्तभोगियों ने बैटरी चोरी संबंधी आवेदन इचाक थाने में दिया था किंतु पुलिस तहकीकात कर ही रही थी कि इसी बीच मंगलवार सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर किसानों ने खुद के स्तर से चोरों लगती हैं. डोय गांव में का पता लगाना शुरू किया. घरों के लगे के रोहित इसी क्रम में पता चला कि खैरा जंगल में राजधनवार गिरिडीह से कुछ लोग बैटरी की खरीद बिक्री करने पहुंचे हुए हैं. जब किसान खैर जंगल पहुंचे तो देखा कि कुछ अज्ञात युवक बैटरी को अपने साथ ले जाने के नियत जंगल के रास्ते निकल रहे थे. लोगों की भीड़ देखकर सभी हका-बक्का रह गए. इस दौरान 12 चोरों को लोगों ने पकड़ा और पूछताछ किया, जिसमें बताया गया कि वह राजधनवार गिरिडीह से बैटरी लेने यहां पहुंचे. जो 22 हजार बैटरी को पांच सौ में 10 बैटरी लेकर निकल रहे थे. किसानों के हाथ चढे अपराधियों कि लोगों ने धुनाई कर दी. इसके बाद बताया गया कि वह किसी लोकल फेरी वाले से बैटरी खरीदे थे, जिसका नाम वह नहीं जानते हैं. बाद में दोनों ओर से दर्जनों गण्य मान्य लोग के मौजूदगी पर पंचायत की गई, जिनमें से 10 किसानों को उसकी बैटरी देते हुए दो बैटरी के लिए जुर्माना के तौर पर करीब 1 लाख वसूल करने के बाद सभी चोरों को शर्त के साथ छोड़ा गया कि वह दोबारा इस क्षेत्र में इस तरह के नापाक हरकत को अंजाम नहीं देंगे. ग्रामीण कि इस फैसले की भनक पुलिस को बाद मेवलगी. किसानों ने बताया कि जब हम लोग थाना में आवेदन देने गए थे तो पुलिस इसे गम्भीरता से नहीं ली.

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगाः थाना प्रभारी

इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली हैं. पुलिस स्तर से तहकीकात करने पर पांच बैटरी चोरी की सत्यता पाई गई हैं. पुलिस अपने स्तर से जांच कर ही रही हैं. जानकारी मिली है कि ग्रामीणों ने कुछ आरोपियों को पकड़ कर पंचायत कर मामले को रफा दफा कर दिया हैं. कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.


 
अधिक खबरें
बीएसएफ मेरु कैंप में 356 नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह आयोजित
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 3:09 PM

सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सुरक्षा बल, मेरु हजारीबाग के ‘रानी झांसी परेड ग्राउंड’ में दिनांक 23 नवंबर 2024 (शनिवार) को सीमा सुरक्षा बल के 356 नवआरक्षकों (सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सुरक्षा बल, हजारीबाग के बैच संख्या 165 एवं 166) जो कि भारत के विभिन्न प्रांतो, जैसे- केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक इत्यादि से हैं

हजारीबाग के सभी विधानसभा क्षेत्र में आज की रात भारी, हर राजनीति दल में कन्फ्यूजन
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 8:50 PM

हजारीबाग के सभी विधानसभा इलाकों में आज की रात प्रत्याशियों पर भारी है. चुनावी दावों से इतर हर राजनीति दल के प्रत्याशी संशय की स्थिति में दिख रहे है. सभी भले अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे पर अपनी संभावित जीत पर दाव लगाने को कोई तैयार नहीं है.

विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने जारी किया निर्देश, मतगणना को लेकर स्थगित रहेंगी क्लासेस
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 7:32 PM

झारखंड विधानसभा आम चुनाव की मतगणना हजारीबाग स्थित बाजार समिति में निर्धारित है. इससे संबंधित विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए 23 नवंबर को स्नातकोत्तर विभाग तथा सभी स्ववित्तपोषित विभाग की कक्षाएं स्थगित रहेगी.

बावा प्रमुख और बावा सदस्याओं ने रेड क्रॉस सोसाईटी वृद्धाश्रम में वृद्धों संग बिताए अविस्मरणीय पल
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 7:25 PM

बावा प्रमुख, मेरू कैम्प, नीतू बन्याल, ने सामाजिक कर्तव्यनिष्ठा एवं जागरूकता का परिचय देते हुए हजारीबाग स्थित, रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का दौरा किया. इस मौके पर माधुरी राज, मौसमी प्रमाणिक, बबिता सिंह, वरिष्ठ बावा सदस्याएं, प्रहरी संगिनियां, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे.

प्रत्याशियों की धड़कने हुई तेज, कल होगा भाग्य का फैसला, सपा बिगाड़ सकती है भाजपा कांग्रेस का खेल
नवम्बर 22, 2024 | 22 Nov 2024 | 7:15 PM

बरही विधानसभा चुनाव के परिणामों के लिए सभी की नजरें 23 नवंबर पर टिकी हुई हैं, जब मतगणना के बाद विजेता की घोषणा की जाएगी. 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच नजर आ रहा है. सपा के उम्मीदवार उमाशंकर अकेला इस बार भाजपा और कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.