एक ही रात में 12 ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोश
प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: इचाक थाना क्षेत्र के तीन गांवों से एक ही रात में चोरों ने बारह ट्रैक्टर में लगी बैटरी की चोरी कर ली. चोरों के इस हरकत ने ऑनर और पुलिस की नींद उड़ा दी हैं. चोरों ने घटना को अंजाम रविवार सोमवार की रात को दिया. चोरों के ऐसी वारदात से घरों के बाहर वाहन रखने वाले ऑनरो में खलबली मची हैं. चोरों ने जिन किसानों के ट्रैक्टरों में लगी बैटरी की चोरी की हैं. उनमें डाढ़ा गांव के रामदेव प्रसाद मेहता, बासुदेव प्रसाद मेहता, राजेश प्रसाद मेहता, वीरेंद्र प्रसाद मेहता, पोखरिया गांव के संजय प्रसाद मेहता, सुजीत कुमार मेहता, सुनील यादव, राजू मेहता, चंद्रकिशोर मेहता, किशोरी प्रसाद मेहता और डोय गांव के रोहित कुमार यादव, सरयू गोप के घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर की बैटरी चुरा ले भागे हैं. सभी भुक्तभोगी ट्रैक्टरों के मालिकों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन इचाक थाना में देकर चोरों को पकड़ने तथा कानूनी कार्रवाई की मांग किया हैं. किसान संजय प्रसाद मेहता ने बताया कि वर्तमान समय खरीफ फसल बोने का हैं. ऐसे में ट्रैक्टरों से बैटरी की चोरी हो जाने से खेत की जुताई और बीज बोने में बाधा उत्पन्न हो गई हैं. ग्रामीणों के अनुसार चोर अगल-बगल गांव के ही हो सकते हैं. जो औजार के साथ एक बोलेरो और दो ऑटो लेकर रात को गांव में प्रवेश किया था किंतु उसे समय लोगों को ऐसी अनहोनी की संभावना नहीं थी. जिसके चलते चोर आसानी से बैटरी चुरा कर चंपत हो गए. पोखरिया गांव के सूरज प्रसाद मेहता ने बताया कि घर के बाहर खड़ा मेरे ट्रैक्टर के बैटरी को खोलने का चोरों ने भरपूर प्रयास किया किंतु सफल नहीं हो सके. इसी दौरान सुबह हो जाने के चलते छोड़कर भाग गए. चोरों की इस नापाक हरकत से मवेशी पालको और वाहन मालिकों को चिंता सताने लगी हैं.
पुलिस का काम कर रही पब्लिक, 17 नवंबर की रात चोरी गई 12 ट्रैक्टर की बैटरी खैरा जंगल से बरामद
इन दिनों अपराधियों इस तरह से बुलंद है कि पुलिस के नाकों नीचे चोर उचक्के घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते हैं. जिसकी भनक तक पुलिस को नहीं इसकी एक बानगी 17 और 18 नवंबर की रात प्रखंड के पोखरिया, डाढ़ा और देखने को मिला. जहां बाहर खड़े 12 ट्रैक्टरों बैटरी की चोरी चोरों ने कर ली. जिन में दो बैटरी डोय यादव, और सरयू गोप, पोखरिया के छह किसान राजू प्रसाद मेहता, चन्द्र किशोर मेहता, संजय प्रसाद मेहता, विकास यादव, सुजीत कुमार मेहता, किशोरी प्रसाद मेहता और डाढ़ा के चार किसानों में बीरेंद्र मेहता, रामदेव मेहता, बासुदेव प्रसाद मेहता, राजेश प्रसाद मेहता के घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर में लगा के हौसले काटकर चोर ले भागे थे. भुक्तभोगियों ने बैटरी चोरी संबंधी आवेदन इचाक थाने में दिया था किंतु पुलिस तहकीकात कर ही रही थी कि इसी बीच मंगलवार सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर किसानों ने खुद के स्तर से चोरों लगती हैं. डोय गांव में का पता लगाना शुरू किया. घरों के लगे के रोहित इसी क्रम में पता चला कि खैरा जंगल में राजधनवार गिरिडीह से कुछ लोग बैटरी की खरीद बिक्री करने पहुंचे हुए हैं. जब किसान खैर जंगल पहुंचे तो देखा कि कुछ अज्ञात युवक बैटरी को अपने साथ ले जाने के नियत जंगल के रास्ते निकल रहे थे. लोगों की भीड़ देखकर सभी हका-बक्का रह गए. इस दौरान 12 चोरों को लोगों ने पकड़ा और पूछताछ किया, जिसमें बताया गया कि वह राजधनवार गिरिडीह से बैटरी लेने यहां पहुंचे. जो 22 हजार बैटरी को पांच सौ में 10 बैटरी लेकर निकल रहे थे. किसानों के हाथ चढे अपराधियों कि लोगों ने धुनाई कर दी. इसके बाद बताया गया कि वह किसी लोकल फेरी वाले से बैटरी खरीदे थे, जिसका नाम वह नहीं जानते हैं. बाद में दोनों ओर से दर्जनों गण्य मान्य लोग के मौजूदगी पर पंचायत की गई, जिनमें से 10 किसानों को उसकी बैटरी देते हुए दो बैटरी के लिए जुर्माना के तौर पर करीब 1 लाख वसूल करने के बाद सभी चोरों को शर्त के साथ छोड़ा गया कि वह दोबारा इस क्षेत्र में इस तरह के नापाक हरकत को अंजाम नहीं देंगे. ग्रामीण कि इस फैसले की भनक पुलिस को बाद मेवलगी. किसानों ने बताया कि जब हम लोग थाना में आवेदन देने गए थे तो पुलिस इसे गम्भीरता से नहीं ली.
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगाः थाना प्रभारी
इस संबंध में थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली हैं. पुलिस स्तर से तहकीकात करने पर पांच बैटरी चोरी की सत्यता पाई गई हैं. पुलिस अपने स्तर से जांच कर ही रही हैं. जानकारी मिली है कि ग्रामीणों ने कुछ आरोपियों को पकड़ कर पंचायत कर मामले को रफा दफा कर दिया हैं. कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.