राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
तमाड़/डेस्क: रांची जिला के तमाड़ के गांगो के समीप परसेंडा जंगल के तराई इलाकों में बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने लगभग 21 एकड़ भूमि पर लगी अवैध अफीम की फसल को विनिष्ट किया. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि जिस तरह से अवैध रूप से अफीम की खेती कर शार्ट कट तरीके से रूपए कमाकर नई पीढ़ी को नशे के काले मुंह में धकेलने की सोच अब कामयाब नही होगी. पुलिस पुरी तरह से कमर कसी हुई है और इसी क्रम में बुंडू, तमाड़, राहे, दशम फॉल और सोनाहातु थाना क्षेत्र में युद्धस्तर पर अवैध अफीम की खेती विनिष्ट करने का कार्य चल रहा हैं. साथ ही पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में बैठे अफीम के कारोबार को बढ़ावा देने वाले तस्करों को यह चेतावनी देते है कि उनका यह काला मंसुबा इस बार कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. मौके पर तमाड़ थाना के सहायक अवर निरीक्षक सीरील सांगा, अजय प्रताप सहित एसएसबी और जिला पुलिस के जवान मौजूद थे.