झारखंड » रांचीPosted at: फरवरी 10, 2025 बाइक खरीदने की लालच में युवक ने की अपने ही घर में चोरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में एक युवक ने अपने ही घर में साजिश रची. बाइक खरीदने की लालच में युवक नेअपने ही घर में चोरी की. बता दें कि युवक रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला हैं. साजिश रचने वाले युवक का नाम अरमान हैं. युवक ने बाइक खरीदने की लालच मेंअपनी मां के जेवरात पर ही हाथ साफ किया. दोस्तो के सहयोग से आरोपी अरमान ने जेवर बेचा. चोरी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच के बाद आरोपी अरमान और उसके अन्य 4 दोस्तो को गिरफ्तार कर लिया हैं. घटना लोअर बाजार थाना क्षेत्र का हैं.