न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पांडेय गिरोह के गैंगवार मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने निशि पांडेय, निशांत सिंह सहित कई व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. सभी को पलामू लाने की प्रक्रिया चल रही है. पलामू के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है.
बता दें कि रविवार की रात चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव में भरत पांडेय और दीपक साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भरत और दीपक पर रामगढ़ में कई आपराधिक मामले दर्ज थे और कोयलांचल क्षेत्र में उनकी अन्य गिरोहों के साथ वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. इस घटना के बाद पलामू पुलिस ने सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल का गठन किया है.
भरत पांडेय और दीपक साव के बीच गैंगवार के मामले में पलामू के चैनपुर थाना में 11 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की नौ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. भरत पांडेय के पिता के आवेदन के आधार पर रामगढ़ पतरातू के निवासी विकास तिवारी, निशि पांडेय, आकाश तिवारी, विकास साव, अमित साव, सुभाष सिंह उर्फ बाघा सिंह, अनिल यादव, सुनील धोबी, बबलू ठाकुर, संदीप ठाकुर और निशांत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Update: झारखंड में कड़ाके की ठंड, अगले दो दिनों में और गिरेगा तापमान
इस मामले की जांच चैनपुर के थाना प्रभारी श्री राम शर्मा करेंगे. पुलिस को दिए गए आवेदन में भरत पांडेय के पिता ने उल्लेख किया है कि 8 महीने पहले भरत जेल से रिहा हुआ था और हजारीबाग जेल में बंद विकास तिवारी के इशारे पर उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं.