संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्वारा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा हैं. आज चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कई गांव में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें तिरुलडीह मार्केट, तिरुलडीह, सिरकाडीह, गुण्डलीडीह में, इंस्पेक्टर अजय कुमार, तिरुलडीह थाना प्रभारी आलम चांद महतो एवम सैकड़ो जवानों के साथ फ्लैग मार्च करते हुए तिरुलडीह थाना वापस लौटा गया. चांडिल इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया की झारखंड में प्रथम चरंबक विधानसभा चुनाव 13 नवम्बर को होगी. जिसको देखते हुए आम जन मानस में भयमुक्त वातावरण निर्माण को लेकर पुलिस द्वारा लगातार फ्लैग मार्च आदि किये जाते हैं. इसी कड़ी में आज तिरुलडीह थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम किया गया. जिसमें आम जनता भयमुक्त वातावरण में अपने मतदान कर सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.