नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: अखिल भारतीय रौतिया समाज सुकुरडा द्वारा प्रखंड के सुकुरडा मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य बसंती डूंगडुंग एवं विशिष्ट अतिथि मुखिया जंसिता बागे, बीस सूत्री के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सह भाजपा नेता अरुण मिश्रा, उपमुखिया किरण सोरेंग के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं फुटबॉल को किक मारकर किया गया. इसके पूर्व समाज के अमर शहीद मुण्डल सिंह, स्वतंत्रता सेनानी बख्तर साय और छविंद्र सिंह के प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर याद किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य ने रौतिया समाज को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपलोग जिस प्रकार हर वर्ष सदभावना पूर्ण रौतिया समाज के बीच खेल का आयोजन करते है वो काबिलेतारीफ है. यह खेल के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आज खेल के माध्यम से खिलाड़ी अपना ही नही बल्कि अपने समाज और देश का नाम भी रोशन कर रहे है. आपलोग भी खेल को पूरी ईमानदारी से खेले ओर खेल को अपने जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान दे. विशिष्ट अतिथि अरुण मिश्रा ने कहा कि रौतिया समाज के द्वारा आयोजित यह खेल बख्तर साय मुंडल सिंह और स्व छविंद्र सिंह के स्मृति में आयोजित यह खेल में भाग लेकर आपलोग समाज और देश का नाम रोशन करें. मुखिया जसिंता बागे ने भी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की अपील की.टूर्नामेंट का उदघाटन मैच डिग्री फुटबॉल क्लब एवं सुकुरडा फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमे सुकुरडा की टीम विजय रही.अखिल भारतीय रौतिया समाज द्वारा आयोजित यह खेल विगत लगभग दस वर्षों से हो रहा है जिसमे झांरखण्ड ओडिसा और छतीसगढ़ से भी समाज का टीम भाग लेते है.आयोजन अखिल भारतीय मंच संचालन मनराज सिंह एवं मैच रेफरी रवि सिंह के द्वारा किया गया. इस मौके पर रवि सिंह,अजय सिंह, मोहन सिंह, मदन सिंह, दुतिया सिंह, मनोहर सिंह, गुलशन सिंह,लक्ष्मण सिंह, अर्जुन सिंह समेत रौतिया समाज के गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.