झारखंड » रांचीPosted at: नवम्बर 09, 2024 सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर पर आयकर की दबिश जारी, दस्तावेजों की हो रही गहन जांच
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी निजी सलाहकार के घर पर आयकर की दबिश जारी है. सीएम के निजी सलाहकार सुनील श्रीवास्तव के घर मिले दस्तावेजों और संपत्ति के आकलन को लेकर चार्टर्ड अकाउंटेंट को बुलाया गया है. फिलहाल आयकर विभाग के पदाधिकारी सुनील श्रीवास्तव के घर पर मौजूद है. उनके घर से मिले दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है.
इस छापेमारी के दौरान सुनील श्रीवास्तव और अन्य के खिलाफ शेल कंपनी की जानकारी मिली है. शेल कंपनी जांच के दायरे में आई है. इस कंपनी में पिछले एक साल में ही करोड़ों के ट्रांजेक्शन हुए है. मिली जानकारी के अनुसार कंपनी का मालिक नाम दिनेश मंडल है. आयकर विभाग इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इस कंपनी के सुनील श्रीवास्तव से कोई तालुकात है की नही. आईटी की टीम कंपनी के आईटी रिटर्न देखने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट से भी जानकारी ले रही है.