झारखंडPosted at: नवम्बर 14, 2024 गिरिडीह से Income Tax ने गाड़ी के स्टेपनी से किए लाखों बरामद, सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर JMM पर लगाया आरोप
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गिरिडीह जिले के देवरी थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग अभियान के तहत इनकम टैक्स ने एक गाड़ी के स्टेपनी से भारी मात्रा में कैश बरामद किया है. इस मामले में 3 युवक को को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि इस कैश को वह देवघर से राजधनवार लेकर जा रहे थे. इस मामले में सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि अगर भ्रष्टाचार और पैसों का अंबार देखा है तो झारखंड आइए. उन्होंने आगे लिखा कि आज चुनाव को प्रभावित करने केलिए झामुमो के 50 लाख इनकम टैक्स ने बरामद किए.