न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 6 जनवरी, 2025 को नामकुम के खोजा टोली मैदान में आयोजित होने जा रहे मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान समारोह में 56 लाख महिलाओं के खातों में 2500 रूपए खटाखट ट्रांसफर करेंगे. यह एक ऐतिहासिक और मेगा इवेंट होगा, जिसमें लगभग तीन लाख महिलाओं के जुटने की संभावना हैं.
बता दे कि पहले इस योजना के तहत राशि 1000 रूपए थी लेकिन मुख्यमंत्री ने इसे बढ़ाकर 2500 रूपए कर दिए थे. इस समारोह का आयोजन पहले 28 दिसंबर को किया गया था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राज्य में 7 दिनों के राजकीय शोक के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. अब 6 जनवरी को यह भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर 1 बजे करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने पहले ही सभी जिलों को इस योजना के लिए पैसे उपलब्ध करा दिए थे. सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने राशि ट्रांसफर करने की पूरी तैयारी कर ली हैं. इस योजना में टेस्ट के तहत 26-27 दिसंबर को राज्यभर के 100-200 महिलाओं के खातों में पैसे ट्रांसफर कर दी गई थी.